Advertisement

बिहार: मॉब लिंचिग की एक और घटना, संदिग्ध चोर की पीट-पीटकर हत्या

बिहार के हिसुआ थाना क्षेत्र में सोमवार की रात ग्रामीणों ने चोरी के शक में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, चार लोग रात को चोरी करने की नीयत से घुसे थे, उनकी आहट पाकर घर की महिलाएं जाग गईं और शोर मचाने लगीं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
परमीता शर्मा
  • पटना,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:28 AM IST

देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बिहार के हिसुआ थाना क्षेत्र में सोमवार की रात ग्रामीणों ने चोरी के शक में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, लवरपुरा गांव के रहने वाले संजय राजवंशी के घर चार लोग रात को चोरी करने की नीयत से घुसे थे, उनकी आहट पाकर घर की महिलाएं जाग गईं और शोर मचाने लगीं.

Advertisement

शोर सुनकर घर और गांव के लोग इकट्ठा हो गए. भीड़ को देखकर सभी चोर भागने लगे लेकिन भाग रहे एक युवक को गांव वालों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.

हिसुआ के थाना प्रभारी राजदेव ने मंगलवार को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची और घायल व्यक्ति को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान नरहट थाना निवासी रूपन मांझी के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement