Advertisement

बिहार: गोली मारकर भाग रहे युवक को भीड़ ने पीटा, मौत के बाद बवाल

जमुई में बुधवार की शाम एक युवक को आक्रोशित भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला. जिस युवक की हत्या की गयी, वह भी एक अन्य शख्स को गोली मारकर भाग रहा था.

युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने घर में लगाया आग युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने घर में लगाया आग
aajtak.in
  • पटना,
  • 25 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:40 AM IST

बिहार में इन दिनों अचानक भीड़तंत्र के इंसाफ की घटनाएं काफी बढ़ गई है. भीड़ द्वारा लगातार हत्याएं और सरेआम पिटाई करने के मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को ही एक के बाद एक कई मामले सामने आए हैं. सुपौल, औरंगाबाद के बाद अब ताजा मामला जमुई में देखने को मिला है.

जमुई में बुधवार की शाम एक युवक को आक्रोशित भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला. जिस युवक की हत्या की गयी, वह भी एक अन्य शख्स को गोली मारकर भाग रहा था. इसी दौरान भीड़ जमा हो गई और गोली मारकर भाग रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

Advertisement

मृतक का नाम अमर सिंह, जबकि गोली लगने से घायल शख्स का नाम बबलू यादव बताया जा रहा है, जिसके पैर में गोली लगी. ये घटना चन्द्रदीप थानाक्षेत्र स्थित अलीगंज बाजार की है. जानकारी के मुताबिक, भीड़ की हिंसा का शिकार हुए अमर सिंह और उसके चाचा पर हत्या, लूट, अपहरण जैसे मुकदमे दर्ज हैं.

घायल बबलू यादव से पैसे के लेनदेन को लेकर बहस हुई थी, लेकिन बबलू यादव का कहना है कि टेम्पो चालक को अमर सिंह के द्वारा पीटा जा रहा था, जिसका मैंने विरोध किया. इसके बाद अमर सिंह ने टेम्पो चालक को छोड़ मेरे ऊपर गोली चला दिया, जो मेरे पैर में लगी.

घटना के बाद मृतक अमर सिंह के समर्थकों और परिवार के लोगों का आक्रोश अलीगंज बाजार में दिखाई पडा. अमर सिंह की हत्या के बाद अलीगंज बाजार पूरी तरह बंद हो गया है और नवादा- जमुई पथ को जाम कर दिया गया है.

Advertisement

उस घर को लोगों ने आग के हवाले कर दिया गया, जहां अमर सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. हालांकि, पुलिस मौके पर पहुंच हालात पर काबू पाने में सफल रही और स्थिति नियंत्रण में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement