Advertisement

पत्नी से विवाद, पारिवारिक कलह से परेशान... इस शख्स ने शरद पवार को दी थी हत्या की धमकी

एनसीपी चीफ शरद पवार को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स के अपनी पत्नी के साथ अच्छे संबंध नहीं हैं. वह पारिवारिक कलह से परेशान चल रहा था. इसी के बाद उसने एनसीपी नेता को धमकी दे दी. वह पहले भी उन्हें फोन पर धमकी दे चुका था.

शरद पवार को धमकी देने वाला बिहार से अरेस्ट (सांकेतिक फोटो) शरद पवार को धमकी देने वाला बिहार से अरेस्ट (सांकेतिक फोटो)
देव अमीश कोटक
  • मुंबई,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

NCP के मुखिया शरद पवार को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले 46 वर्षीय शख्स को पुलिस ने बिहार से अरेस्ट कर लिया. कॉल करने वाले शख्स ने पवार के घर सिल्वर ओक पर फोन कर धमकी दी थी. पुलिस ने बताया कि शख्स की अपनी पत्नी के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं, जिस वजह से उसके पारिवारिक जीवन में अशांति है.

Advertisement

आरोपी ने 12 दिसंबर को हिंदी में बात करते हुए कहा था कि वह मुंबई आकर देसी कट्टे से पवार को जान से मार देगा. इस दौरान उसने अश्लील भाषा का भी इस्तेमाल किया. घटना के बाद गामदेवी पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था. इसके बाद पुलिस की एक टीम बिहार रवाना हो गई. उसने आरोपी नारायण सोनी की लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया और 14 दिसंबर की सुबह मुंबई ले गाई. यहां उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

पुणे की बैंक के लोन डिपार्टपेंट में 12 साल किया काम

पुलिस ने बताया कि आरोपी नारायण सोनी ग्रैजुएट है. उसने पुणे में लगभग 12 साल तक बैंक के लोन डिमार्टपेंट में काम किया था. हालांकि, पुलिस ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार नहीं है और न ही वह किसी अन्य बीमारी से पीड़ित है. उसने जब धमकी भरा फोन किया था तब वह पूरी तरह अपने होश में था. गामदेवी थाने के एपीआई श्रीनिवास दराडे और डिटेक्शन स्टाफ के नेतृत्व में एक टीम ने उसे बिहार में औरंगाबाद के नबीनगर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि नारायण सोनी की पत्नी ने उसे तलाक दिए बिना ही किसी और से शादी कर ली है. इससे वह परेशान था. उसकी एक बेटी भी है.

Advertisement

2018 में भी आरोपी ने पवार के घर पर की थी कॉल

आरोपी ने पहले भी कथित तौर पर पवार के 'सिल्वर ओक' आवास पर फोन किया था, लेकिन तब किसी ने ध्यान नहीं दिया था. सोमवार को शरद पवार के जन्मदिन समारोह पर बहुत से लोग इकट्ठा थे, इस दौरान उसने फिर से फोन करने शुरू कर दिए. इसके बाद मेहमानों के कहने पर उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले भी शरद पवार के आवास पर फोन किया था, लेकिन इस बार उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में दो दशक से अधिक समय से पवार के आवास पर टेलीफोन ऑपरेटर रहे कृष्णा देवलकर में शिकायतकर्ता हैं. पुलिस ने बताया कि सोनी ने इससे पहले 2018 में भी ऐसा ही धमकी भरा कॉल किया था.

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने महाराष्ट्र के खेड़ क्षेत्र के एनसीपी विधायक से भी संपर्क किया था. आरोपी ने उनसे कहा था कि वह शरद पवार पर बहुत विश्वास करता है और उनका बहुत सम्मान करता लेकिन विधायक ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया तो उसकी नाराजगी बढ़ गई. उसने लैंडलाइन पर कॉल करता और अपनी मांगों को बताता. पुलिस के मुताबिक आरोपी इस बात से नाराज था कि वह शरद पवार से बात नहीं कर पा रहा था.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement