Advertisement

बिहार: चोटी काटने की अफवाह के चलते महिला की पिटाई

बिहार में चोटी काटने की अफवाहों ने अब हिंसक रूप ले लिया है. जिसके चलते मानसिक रूप से बीमार महिला को लोगों ने बेरहमी से पीटा. लोगों को शक था कि यही महिला चोटी काट रही है. पुलिस ने मौके पर जाकर महिला की जान बचाई. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है पुलिस ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है
परवेज़ सागर/सुजीत झा
  • दरभंगा,
  • 09 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

बिहार में चोटी काटने की अफवाहों ने अब हिंसक रूप ले लिया है. जिसके चलते मानसिक रूप से बीमार महिला को लोगों ने बेरहमी से पीटा. लोगों को शक था कि यही महिला चोटी काट रही है. पुलिस ने मौके पर जाकर महिला की जान बचाई. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला बिहार के दरभंगा जिले का है. पीड़ित महिला कुसमी समस्तीपुर की रहने वाली है. वह काफी समय से मानसिक रूप से बीमार है. वह इलाज के लिए दरभंगा आई हुई थी. जहां वह रास्ता भटककर धोई गांव पहुंच गई. चोटी कटने की अफवाहों के बीच गांव के लोगों ने पीड़िता को ही चोटी काटने वाली महिला समझ लिया.

Advertisement

इसके बाद बिना कुछ सोचे समझे लोगों ने महिला को पीटना शुरु कर दिया. महिला ने लोगों को रोकने की बहुत कोशिश की. लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और पीड़िता की जान बचाई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. महिला के परिजनों को भी इस बात की सूचना दे दी गई है.

इसी तरह कटिहार में चोटी काटने के शक में एक व्यक्ति की लोगों ने पिटाई कर दी. कुर्सेला थाने के एनएच-31 चौक के पास बसीरुल नामक शख्स ने खुद को बाल खरीदार बताया था. बस इसी बात पर लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. पुलिस का कहना है कि अंधविश्वास और अफवाहों के चलते लोग दहशत में आकर ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement