Advertisement

RJD से निलंबित विधायक राजबल्लभ यादव को उम्रकैद

मालूम हो कि राजबल्लभ यादव समेत पांच लोगों पर नालंदा जिले के सुल्तानपुर की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से रेप का आरोप था. लड़की ने 9 फरवरी को नालंदा के महिला थाने में रेप की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने आरोप लगाया था कि छह फरवरी को बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट मोहल्ले की सुलेखा देवी उसे एक जन्मदिन की पार्टी में ले जाने के बहाने गिरियक ले गईं थी.

RJD से निलंबित विधायक राजबल्लभ यादव को उम्रकैद.  RJD से निलंबित विधायक राजबल्लभ यादव को उम्रकैद.
आदित्य बिड़वई
  • पटना ,
  • 21 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निलंबित विधायक राजबल्लभ यादव को नाबालिग लड़की से रेप किए जाने के मामले में कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. इस मामले में राजबल्लभ यादव समेत 5 अन्य आरोपियों को अदालत ने 4 दिसंबर को हुई सुनवाई में पहले दोषी करार दिया था. जिसके बाद आज कोर्ट ने सजा सुनाई है.

मालूम हो कि राजबल्लभ यादव समेत पांच लोगों पर नालंदा जिले के सुल्तानपुर की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से रेप का आरोप था. लड़की ने 9 फरवरी को नालंदा के महिला थाने में रेप की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने आरोप लगाया था कि छह फरवरी को बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट मोहल्ले की सुलेखा देवी उसे एक जन्मदिन की पार्टी में ले जाने के बहाने गिरियक ले गईं थी.

Advertisement

यहां जाने के बाद सुलेखा ने नाबालिग को नवादा के विधायक राजबल्लभ के हवाले कर दिया था. विधायक ने उसके साथ रेप किया. इसके बाद लड़की को 7 फरवरी को बिहारशरीफ में उसके घर छोड़ दिया गया था. उसे आरोपियों ने मुंह बंद रखने की धमकी दी थी.

इसके बाद जब मामला थाने में पहुंचा तो विधायक राजबल्लभ यादव फरार हो गए थे. उनके फरार होने की खबर मीडिया में कई दिनों तक चली. फिर करीब एक महीने के बाद उन्होंने सरेंडर किया था.

पहले मिली जमानत फिर सर्वोच्च न्यायालय में हुआ फैसला...

गौरतलब है कि इस रेप मामले में 30 सितंबर को पटना उच्च न्यायालय ने रेप के आरोपी राजबल्लभ को जमानत दे दी थी. इसके बाद विधायक की जमानत रद्द करने के लिए बिहार सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. मामला दर्ज होने के बाद राजद ने नवादा क्षेत्र से विधायक राजबल्लभ को पार्टी से निलंबित कर दिया था. इस मामले में वे जेल में बंद थे. अब उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement