Advertisement

बिहार में NIA की छापेमारी, पटना में पूर्व MLA के भाई से हथियार बरामद

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को बिहार के कई शहरों में छापेमारी की. एनआईए को पटना में छापेमारी के दौरान संतोष पांडेय के घर से एक हथियार मिला है. संतोष पांडेय पूर्व विधायक सुनील पांडेय और पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय का भाई है.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (फाइल फोटो) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा/सुजीत झा
  • पटना,
  • 20 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को बिहार के कई शहरों में छापेमारी की. एनआईए को पटना में छापेमारी के दौरान संतोष पांडेय के घर से एक हथियार मिला है. संतोष पांडेय पूर्व विधायक सुनील पांडेय और पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय का भाई है. हालांकि एनआईए ने अभी तक नहीं बताया है कि संतोष पांडेय से बरामद हथियार एके-47 ही है या कोई और. इससे पहले एनआईए ने बिहार के बक्सर में भी छापेमारी की थी. अभी एनआईए की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है.

Advertisement

बता दें कि एनआईए यह छापेमारी मध्य प्रदेश की जबलपुर में स्थित सेना के आयुध डिपो से चुराई गईं एके-47 राइफलों के मामले में कर रही हैं. एनआईए अभी तक बिहार में 11 ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है.

दरअसल, बिहार के मुंगेर में पिछले साल अगस्त में AK-47 राफइलें बरामद हुई थी. मुंगेर पुलिस को जांच में पता चला कि ये राइफल जबलपुर के आयुध डिपो से चोरी हुई राइफलों में से हैं. पुलिस को शक था कि इन राइफलों को माओवादियों को देने का प्लान था. अब इस मामले की जांच एनआईए कर रही है.

इससे पहले मुंगरे में एके-47 बरामदगी के मामले में युवा राष्ट्रीय जनता दल की मुंगरे जिला इलाई के अध्यक्ष परवेज चांद की गिरफ्तारी हो चुकी है. परवेज चांद को पुलिस ने अप्रैल 2019 में गिरफ्तार किया था. उसे पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव स्थिति उसके घर से अरेस्ट किया था.

Advertisement

तब मुंगेर के सहायक पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार ने बताया था कि मोहम्मद परवेज चांद उर्फ भोलू की गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना कांड संख्या 334/18 में पुलिस ने की है. उन्होंने बताया कि बरदह निवासी अमना खातून को गिरफ्तार किया गया जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने कब्रिस्तान के चारदीवारी के समीप खुदाई कर दो एके-47 राइफल और छह मैगजीन बरामद की थी.

उन्होंने बताया, 'मुंगेर पुलिस अब तक 22 एके-47 बरामद कर चुकी है. इस मामले में विभिन्न थानों में आठ अलग-अलग मामले दर्ज कराए गए थे. इनमें से एक मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है. बताया जाता है कि बरामद सभी एके-47 मध्य प्रदेश के एक आर्डनेंस कारखाने से गायब की गई थी.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement