Advertisement

शौचालय घोटाला: बिहार पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

बिहार के पटना में शौचालय बनाने के नाम पर सरकारी राशि गबन के मामले में बिहार पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने बुधवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पटना के डीएम ने किया था घोटाले का पर्दाफाश पटना के डीएम ने किया था घोटाले का पर्दाफाश
मुकेश कुमार
  • पटना,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

बिहार के पटना में शौचालय बनाने के नाम पर सरकारी राशि गबन के मामले में बिहार पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने बुधवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने यहां बुधवार को बताया कि एक स्वयंसेवी संस्था की अध्यक्ष बॉबी देवी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस संस्था के खाते में बड़ी रकम भेजी गई है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अभी भी इस मामले की जांच चल रही है. कई लोग अभी संदेह के घेरे में हैं. इस मामले में सबसे पहले बक्सर के बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया था.

बताते चलें कि वित्तीय वर्ष 2012-13, 2013-14 और 2014-15 में शौचालय बनाने की राशि लाभुको के बजाय सीधे एनजीओ को ट्रांसफर कर दी गई थी. पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने समीक्षा के दौरान वित्तीय अनियमतिता पकड़ी थी.

इसके बाद पटना के गांधी मैदान थाने में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई. इस पूरे मामले की जांच के लिए बिहार पुलिस ने एसआईटी का गठन किया. इस मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार निशना साध रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement