Advertisement

बिहार: कैदी को पेशी के लिए ले जा रहे पुलिसकर्मी की हत्या

बिहार में वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को अपराधियों ने एक पुलिसकर्मी की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह एक कैदी को पेशी के लिए अदालत ले जा रहा था.

बिहार में वैशाली जिले में हुई घटना बिहार में वैशाली जिले में हुई घटना
मुकेश कुमार
  • पटना,
  • 03 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

बिहार में वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को अपराधियों ने एक पुलिसकर्मी की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह एक कैदी को पेशी के लिए अदालत ले जा रहा था. घायल पुलिसकर्मी को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बाल सुधार गृह से एक नाबालिग आरोपी को पेशी के लिए 'जुवेनाइल कोर्ट' लाया जा रहा था, तभी कचहरी मोड़ के निकट सशस्त्र कुछ अपराधियों ने गोलीबारी की और फरार हो गए. इस घटना में हवलदार रामइकबाल रविदास (55 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

वैशाली के सहायक पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही पूरे मामले का पता चल सकेगा. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

बताते चलें कि पिछले साल मुंगेर जिले के एक रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने राज्य पुलिस के एक कांस्टेबल की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए थे. हत्या की यह सनसनीखेज वारदात बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर हुई थी.

मुंगेर के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया था कि कांस्टेबल कुमार सौरभ का भागलपुर पुलिस लाइन में प्रशिक्षण चल रहा था. उसकी डियूटी सुल्तानगंज में श्रवण मेला के लिए लगी हुई थी. किसी ने सौरभ को कॉल करके बरियारपुर रेलवे स्टेशन बुलाया था. रात करीब नौ बजे कांस्टेबल कुमार सौरभ वहां जा पहुंचा.

Advertisement

वहीं पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके सिर में गोली मार दी. घायल कांस्टेबल को मुंगेर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. जब उसे पटना ले जाया जा रहा था, तभी देर रात करीब दो बजे उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement