Advertisement

बिहार पुलिस का कारनामा, 5 साल पहले मरे शख्स के लिए जारी किया नोटिस

मामला करीब 8 महीने पहले का है. पुलिस ने जनवरी 2019 में जारी नोटिस मेंमसूद विगहा निवासी अजय यादव उर्फ भुल्ला, को भी 107 के घेरे में ले लिया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 11 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

बिहार की पुलिस एक बार फिर चर्चा में है. राजधानी पटना से सटे बाढ़ थाने की पुलिस इस बार अपने अलग कारनामे को लेकर सुर्खियों में है. बताया जाता है कि पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को धारा 107 के तहत नोटिस जारी कर दिया, जिसकी 5 साल पहले मौत हो चुकी है.

मृत युवक पर शांति भंग करने की आशंका जाहिर करने का पुलिस ने आरोप लगते हुए नोटिस जारी कर दिया. दरअसल, इलाके के मसूद विगहा मोहल्ले में एक मंदिर में पूजा-पाठ कराने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में तनाव चल रहा था. लिहाजा पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाने को लेकर दोनों पक्ष पर धारा 107 के तहत नोटिस जारी करते हुए अधिकारियों को कार्रवाई की अनुशंसा कर दी.

Advertisement

मामला करीब 8 महीने पहले का है. पुलिस ने जनवरी 2019 में जारी नोटिस मे  मसूद विगहा निवासी रामकृत यादव के बेटे अजय यादव उर्फ भुल्ला को भी 107 के घेरे में ले लिया. लेकिन मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने आनन-फानन में  भूल-सुधार के लिए अधिकारियों को अनुशंसा कर दी है. हालांकि, इस मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ बोलने को फिलहाल तैयार नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement