Advertisement

बिहारः मेडिकल स्टूडेंट ने बॉयफ्रेंड के साथ रची थी अपने अपहरण की साजिश

बिहार के भागलपुर में मेडिकल छात्रा शाश्वती के अपहरण मामले को पुलिस ने महज 48 घंटों के भीतर ही सुलझा लिया. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि शाश्वती ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने अपहरण की साजिश रची थी.

पुलिस ने 48 घंटों में किया घटना का खुलासा पुलिस ने 48 घंटों में किया घटना का खुलासा
सुजीत झा/राहुल सिंह
  • भागलपुर,
  • 07 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

बिहार के भागलपुर में मेडिकल छात्रा शाश्वती के अपहरण मामले को पुलिस ने महज 48 घंटों के भीतर ही सुलझा लिया. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि शाश्वती ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने अपहरण की साजिश रची थी.

मेडिकल छात्रा शाश्वती ने अपने बॉयफ्रेंड डॉक्टर केतन आनंद के साथ मिलकर अपने अपहरण की कहानी गढ़ी थी. दरअसल केतन और शाश्वती काफी अरसे से रिलेशनशिप में थे और दोनों शादी करना चाहते थे. दोनों की दिल्ली जाकर शादी करके घर बसाने की योजना थी.

Advertisement

जैसे ही केतन और शाश्वती को पता चला कि पुलिस उनके प्लान के बारे में जान चुकी है, वैसे ही केतन ने खुद पुलिस अधिकारियों को फोन कर अपनी गलती स्वीकार करते हुए भागलपुर लौटने की बात कही. नकली अपहरण के इस प्लान में केतन का एक दोस्त भी शामिल था.

पुलिस के मुताबिक, शाश्वती कर्नाटक से दो नवंबर को पटना और फिर तीन नवंबर को भागलपुर पहुंची थी. जिसके बाद चार नवंबर को उसका अपहरण कर लिया गया. भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने इस गुत्थी को सुलझाने के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया.

जांच टीम ने शाश्वती के फोन कॉल की डिटेल निकाली तो पता चला कि शाश्वती की एक नंबर पर काफी बात होती थी. वह नंबर दिल्ली के रहने वाले डॉक्टर केतन आनंद का था. केतन के नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया तो उसकी लोकेशन भागलपुर मिली. पुलिस को अपहरण का सारा खेल समझ आ गया था.

Advertisement

दरअसल जिस दिन शाश्वती कर्नाटक से पटना आई थी, उसी दिन केतन भी दिल्ली से पटना आया था. दोनों साथ ही भागलपुर पहुंचे और फिर शाश्वती अपने घर आ गई थी, जबकि केतन के दोस्त ने उसे एक होटल में कमरा दिला दिया था. होटल के सीसीटीवी फुटेज में तीनों साफ देखे जा सकते थे.

शाश्वती के कहने पर ही केतन ने उसके पिता को फिरौती के लिए फोन किया था. फिलहाल पुलिस दोनों के भागलपुर आने का इंतजार कर रही है. वहीं पुलिस समेत शाश्वती के परिजनों ने अपहरण की गुत्थी सुलझने के बाद राहत की सांस ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement