Advertisement

बिहारः पूर्णिया में भी शेल्टर होम कांड, लड़की बोली- होटलों में भेजते थे

Shelter Home Girls Sexual abuse पूर्णिया शेल्टर होम से आधा दर्जन लड़कियां मौका देखकर भाग निकली थीं. सूचना पुलिस को दी गई तो भागने वाली पांच लड़कियों को पुलिस ने बरामद कर लिया. लेकिन एक लड़की भागने में कामयाब हो गई.

बिहार में इससे पहले भी शेल्टर होम में यौन शोषण के दो मामले सामने आ चुके हैं (सांकेतिक चित्र) बिहार में इससे पहले भी शेल्टर होम में यौन शोषण के दो मामले सामने आ चुके हैं (सांकेतिक चित्र)
परवेज़ सागर
  • पूर्णिया ,
  • 05 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

बिहार का मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि पूर्णिया में भी ठीक ऐसा ही मामला सामने आया है. आरोप है कि वहां रहने वाली लड़कियों का यौन उत्पीड़न तो होता ही था, साथ ही उन्हें कई होटलों में भी देह व्यापार के लिए भेजा जाता था. यह खुलासा पूर्णिया शेल्टर होम से भागी एक लड़की ने किया है.

Advertisement

स्थानीय मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र में बालिकाओं के लिए शेल्टर होम है. जहां से सोमवार की सुबह आधा दर्जन लड़कियां मौका देखकर भाग निकली. सूचना पुलिस को दी गई तो भागने वाली पांच लड़कियों को पुलिस ने बरामद कर लिया. लेकिन एक लड़की भागने में कामयाब हो गई.

किसी तरह से वो लड़की कुछ मीडियाकर्मियों के संपर्क में आई और उन्हें आपबीती सुनाई. पीड़िता ने शेल्टर होम के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया. इससे पहले उसने बताया कि कुछ दिन पहले वो घर से भाग गई थी. इस मामले में उसके परिजनों ने एक युवक के खिलाफ उसे भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया था.

दैनिक जागरण के मुताबिक तभी से पुलिस उस लड़की को तलाश कर रही थी. बीती 16 फरवरी को वह लड़की खुद ही सहायक थाना जा पहुंची. और पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता ने उसे अपने साथ रखने से मना कर दिया है. लिहाजा पुलिस ने उसे 19 फरवरी को पूर्णिया शेल्‍टर होम भेज दिया था. लेकिन उसे नहीं पता था कि जहां वो जा रही है, वहां उसके साथ दरिंदगी की इंतहा हो जाएगी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement