Advertisement

आजतक का असर, छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले में दो गिरफ्तार

बिहार के सहरसा के एक स्कूल में लड़कियों ने महज इसलिए स्कूल जाना छोड़ दिया क्योंकि उन्हें मनचले हर समय छेड़ते थे, लेकिन अब मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर कार्रवाई की है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 11 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:38 AM IST

सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना अंतर्गत एकपढ़हा गांव में मनचलों से परेशान होकर 3 दर्जन से भी ज्यादा छात्राओं के स्कूल छोड़ देने की खबर आजतक पर दिखाए जाने के बाद पुलिस फौरन हरकत में आई. इस मामले में बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

सहरसा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ करने के मामले में शिकायतकर्ता ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था जिसमें से दो लोगों की गिरफ्तारी हो गई है.

Advertisement

स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की खबर आजतक पर दिखाए जाने के बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने गहन छापेमारी की मगर चारों आरोपी इस दौरान भागने में सफल हो गए. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सहरसा पुलिस अधीक्षक ने कई जांच टीम का गठन किया जिसे पटना और खगड़िया भेजा गया.

इसी दौरान खगड़िया रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जब वह भागने की फिराक में थे. तीसरा आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है जबकि चौथा आरोपी एक नाबालिक बच्चा है जिसकी उम्र का सत्यापन किया जा रहा है.

गौरतलब है, मंगलवार को आजतक ने खबर दिखाई थी कि एकपढ़हा गांव की तकरीबन 3 दर्जन लड़कियों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है क्योंकि रास्ते में मनचले उनसे लगातार छेड़छाड़ और अश्लील बातें किया करते थे.

Advertisement

4 अक्टूबर को एक छात्रा के स्कूल जाने के दौरान कुछ मनचले रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे और तभी वहां पर छात्रा का भाई भी आ गया जिसने अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया. इसके बाद मनचलों ने भाई की जमकर पिटाई की जिसमें उसका हाथ टूट गया.

इस घटना के बाद से ही गांव की लड़कियों ने स्कूल जाना बंद कर दिया. फिलहाल, लड़कियां दोबारा स्कूल जा सकें इसको लेकर गांव में पुलिस लगातार कैंप कर रही है और स्कूल के आसपास भी पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है. पुलिस लगातार इलाके में पेट्रोलिंग भी कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement