Advertisement

बिहार महिला आयोग की मांग, आजम खान पर हो कड़ी कार्रवाई

भारतीय जनता पार्टी की सांसद रमा देवी पर समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बयान को लेकर सियासी घमासान जारी है. तमाम दलों की महिला सांसदों ने सदन से आजम खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसी कड़ी में बिहार महिला आयोग की चेयरपर्सन ने भी लोकसभा अध्यक्ष से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सपा सांसद आजम खान सपा सांसद आजम खान
aajtak.in
  • पटना,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

भारतीय जनता पार्टी की सांसद रमा देवी पर समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बयान को लेकर सियासी घमासान जारी है. तमाम दलों की महिला सांसदों ने सदन से आजम खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसी कड़ी में बिहार महिला आयोग की चेयरपर्सन ने भी लोकसभा अध्यक्ष से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

उन्होंने कहा, 'हमने घटना का संज्ञान लिया है. हम लोकसभा अध्यक्ष से उनके खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध करेंगे. संसद का एक सदस्य जो महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकता, वह संसद में रहने के योग्य नहीं है.' बता दें कि रमा देवी बिहार के शिवहर से बीजेपी सांसद हैं.

Advertisement

इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा सपा सांसद आजम खान के बयान को शर्मनाक बता चुकी हैं. रेखा शर्मा का कहना है कि आजम खान ऐसी हरकतें लगातार कर रहे हैं. लोकसभा स्पीकर को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए और उनको फौरन अयोग्य घोषित करना चाहिए.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बिमला बाथम ने आजम खान के बयान की निंदा की है. बिमला बाथम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि आजम खान को रमा देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणी महिला के सम्मान और गरिमा के खिलाफ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement