Advertisement

यूपीः बाइक चोर को पेड़ से बांधकर पीटा

उत्तर प्रदेश में बाइक चुराने के एक आरोपी को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है.

आरोपी को पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया आरोपी को पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया
परवेज़ सागर
  • अमरोहा,
  • 22 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में मोटरसाइकिल चुराने के एक आरोपी को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. हालांकि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है.

यह घटना अमरोहा के गजरौला कस्बे की है. जहां को बुधवार की शाम सलारपुर गांव निवासी सुनील एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए खाद गूजर रोड स्थित पारस बैंक्वेट में गया था. यहां से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई.

Advertisement

सुनील ने बैंक्वेट हाल और आस-पास सभी जगह बाइक की तलाश की मगर उसे अपनी बाइक नहीं मिली. जब बैंक्वेट हाल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई तो उसमें दो युवक बाइक ले जाते हुए दिखाई दिए.

सुनील ने फुटेज के आधार पर थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. शुक्रवार की दोपहर सुनील ने एक बाइक चोर को लोगों की मदद से पकड़ लिया. वह उसे पकड़ कर मझोला गांव ले गया. जहां लोगों ने आरोपी को पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई की.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement