Advertisement

बिहारः फिर बदमाशों के निशाने पर पेट्रोल पंप, लूटे 19 लाख रुपये

पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है. सोमवार सुबह पटना के गौरीचक इलाके में अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप पर धावा बोल दिया और 19 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया.

बाइक सवार बदमाशों ने लूटे 19 लाख रुपये बाइक सवार बदमाशों ने लूटे 19 लाख रुपये
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 12 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है. सोमवार सुबह पटना के गौरीचक इलाके में अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप पर धावा बोल दिया और 19 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया.

जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल पंप का कर्मचारी सोमवार सुबह कैश जमा कराने के लिए बैंक जा रहा था. पेट्रोल पंप से बैंक की दूरी महज 100 मीटर है. इसी बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने उस पर हमला बोल दिया और पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए.

Advertisement

यह पूरी घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के तुरंत बाद पटना के एसएसपी मनु महाराज खुद जांच के लिए मौके पर पहुंचे. एसएसपी ने कहा, सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पटना के कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में बिहार के कई इलाकों में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदातों में काफी बढ़ोतरी हुई है. बीते 8 मार्च को भी पटना से 30 किलोमीटर दूर फतुआ इलाके में अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर 2.5 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था. लूट की यह बढ़ती वारदातें पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement