Advertisement

लड़की को फोन पर आए दो कॉल, प्रेमी ने शक होने पर जिंदा जलाया

विवाद इतना बढ़ा की गुस्साया लड़का टी- स्टॉल की ओर दौड़ा और वहां रखे मिट्टी के तेल के डिब्बे  को ले आया और उसे लड़की पर डालकरा आग लगा दी. आग की लपटों से घिरी लड़की ने फौरन लड़के को पकड़ लिया.

प्रेमी ने प्रेमिका को जिंदा जलाया प्रेमी ने प्रेमिका को जिंदा जलाया
सुनील नामदेव
  • छत्तीसगढ़,
  • 25 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

बिलासपुर के पचपेड़ी इलाके में एक प्रेमी जोड़ा घंटे भर से ज्यादा समय तक एक बगीचे में बातचीत करते रहे. दोनों बातें करते हुए चाय भी पी रहे थे इसी बीच लड़की के मोबाइल पर दो बार कॉल आया. लड़की ने उसे रिसीव नहीं किया, लेकिन जैसे ही लड़का कुछ खाने के लिए लाने टी-स्टॉल पर गया लड़की अपने मोबाइल पर बात करने लगी.

Advertisement

लड़की अपने प्रेमी को नजरअंदाज कर बातचीत में बिजी थी, ये सब देखकर लड़के को लड़की पर शक हुआ और दोनों के बीच नोकझोंक हो गई. विवाद इतना बढ़ा की गुस्साया लड़का टी- स्टॉल की ओर दौड़ा और वहां रखे मिट्टी के तेल के डिब्बे  को ले आया और उसे लड़की पर डालकर आग लगा दी.

आग की लपटों से घिरी लड़की ने फौरन लड़के को पकड़ लिया. इस बीच बगीचे में मौजूद लोगों ने दोनों पर मिट्टी फेंककर आग बुझाने की कोशिश की. बावजूद इसके लड़की- लड़की बुरी तरह से झुलस गए. इस पूरी घटना को देखने वाले लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं.

पचपेड़ी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर के.डी. प्रभाकर के मुताबिक लड़की का नाम बेवा लाखनिया है जिसके बयान के आधार पर उसके प्रेमी विजय धृतलहरे के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है. उनके मुताबिक बेवा के मोबाइल पर किसी अज्ञात शख्स का दो बार फोन आया जिसे बेवा ने काट दिया.

Advertisement

इससे उसके प्रेमी को शक हुआ. इंस्पेक्टर प्रभाकर के मुताबिक अभी प्रेमी विजय धृतलहरे बयान देने के स्थिति में नहीं है. लिहाजा उसके बयान के बाद स्थिति और साफ होगी. फिलहाल बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में दोनों प्रेमी प्रेमिका का इलाज किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement