Advertisement

योगीराज में बीजेपी नेता की बेटी से छेड़छाड़ और अपहरण का प्रयास

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मंगलवार की रात नगर कोतवाली के अन्तर्गत स्थानीय भाजपा नेता की बेटी से छेड़छाड़ करते हुए उसके अपहरण का प्रयास किया गया.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हुई वारदात उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हुई वारदात
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 28 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मंगलवार की रात नगर कोतवाली के अन्तर्गत स्थानीय भाजपा नेता की बेटी से छेड़छाड़ करते हुए उसके अपहरण का प्रयास किया गया. युवती द्वारा शोर मचाने ओर खींचातानी के बीच तीन युवक उसके गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

नगर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिह ने बताया कि ज्वालानगर निवासी स्थानीय भाजपा नेता विनोद चोजर की बेटी के साथ तीन युवकों ने छेड़छाड़ की है. युवती अपनी मां के साथ मन्दिर से होकर घर वापस लौट रही थी. उसी वक्त घात लगाये बैठे तीन युवकों ने अपनी कार से तमंचे की नोंक पर युवती को रोक लिया.

Advertisement

उसके साथ छेड़छाड़ करने के साथ ही उसके अपहरण का प्रयास किया, लेकिन युवती द्वारा शोर मचाने ओर खींचातानी के बीच तीनों युवक उसके गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए. इस घटना के बाद पूर्व विधायक राजीव गुम्बर सहित भाजपा से जुडे अनेक नेता ओर कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे ओर मामले की तहरीर दी.

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित पक्ष की ओर से आजम, सलमान और नोनू को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई दी गई है. इसमें पुलिस ने दो आरोपियों सलमान और नोनू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी आजम फरार बताया जा रहा है. उसकी तलाश में पुलिस की टीम विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है.

बताते चलें कि यूपी में योगी सरकार आते ही सूबे में बीजेपी ने एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाने के वादे पर अमल किया था. बीजेपी ने संकल्प पत्र में महिलाओं के साथ छेड़खानी रोकने के लिए एंटी रोमियो टीम बनाने की बात कही थी. पुलिस ने मनचलों को पकड़ने के लिए पार्क, भीड़-भाड़ वाली जगह और स्कूल-कॉलेज के बाहर ये अभियान चलाया था.

Advertisement

योगी सरकार के एक साल होने के बाद अब सत्ताधारी पार्टी के नेता की बेटी के साथ ही छेड़छाड़ की घटना हुई है. जोर-शोर के साथ हुई एंटी रोमियो अभियान का भी अब कुछ पता नहीं चल रहा है. उस वक्त भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे. शायद यही वजह है कि इसके बाद में इस तरह की स्क्वॉयड की सक्रियता कम दिखी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement