Advertisement

BJP नेता को नहीं मिल रहे थे बॉडीगॉर्ड, खुद पर ही चलवा ली गोली

बुंडू जिला परिषद अध्यक्ष राजेश उरांव ने बॉडीगार्ड पाने के लिए खुद ही अपराधियों से अपने ऊपर फायरिंग करवाई थी. मामले की जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए दो अपराधियों ने यह खुलासा किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
धरमबीर सिन्हा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • रांची,
  • 16 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

बॉडीगार्ड पाने की चाहत में अपने ऊपर ही फायरिंग करवाने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. रांची के बुंडू नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश उरांव पर बीते दिनों हुई फायरिंग की जांच कर रही पुलिस ने जांच के दौरान इस राज से पर्दाफाश किया.

पुलिस ने बताया कि बुंडू जिला परिषद अध्यक्ष राजेश उरांव ने बॉडीगार्ड पाने के लिए खुद ही अपराधियों से अपने ऊपर फायरिंग करवाई थी. मामले की जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए दो अपराधियों ने यह खुलासा किया.

Advertisement

बता दें कि इसी साल 31 मई को राजेश उरांव पर फायरिंग की घटना हुई थी, जिसके बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके कुछ राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी उनकी हत्या करवाना चाहते हैं. फायरिंग की घटना के बाद जिला प्रशासन ने राजेश उरांव को बॉडीगार्ड भी उपलब्ध करवा दिया था.

बीजेपी के टिकट पर चुने गए है पंचायत अध्यक्ष

राजेश उरांव बीजेपी के टिकट से नगर पंचायत के अध्यक्ष बने हैं. बीते 31 मई को इन पर जानलेवा फायरिंग की गई, जिसमें वह बाल बाल बच गए. पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाया तो राजेश उरांव ने जांच में खूब सहयोग किया.

लेकिन मामले में हैरतअंगेज मोड़ तब आया जब पुलिस ने जांच के दौरान रांची के लालपुर इलाके से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. अपराधियों से पूछताछ के दौरान जो तथ्य सामने आए, उससे पुलिस भी एक बार सन्न रह गई.

Advertisement

इन अपराधियों ने पूछताछ में बताया है कि उसे बुंडू नगर पंचायत अध्यक्ष पर फायरिंग करने के लिए एक लाख रुपये दिए गए थे. ये पैसे उन्हें बुंडू बस स्टैंड के ठेकेदार सूरज उरांव ने दिए थे.

पंचायत अध्यक्ष पर भी होगी कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक लालपुर में चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देख कर फरार होने लगे. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से दो हथियार बरामद किए गए.

अपराधियों के पास से बरमाद हथियार में साइलेंसर लगा एक पिस्टल भी था. पुलिस अब उस ठेकेदार की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है, जिसने अपराधियों को पैसे दिए थे. उसके बाद बुंडू नगर पंचायत अध्यक्ष पर कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement