Advertisement

छत्तीसगढ़ः भाजपा नेता की धारदार हथियार से हत्या

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतक बीजेपी नेता जिला पंचायत का सदस्य भी था.

पुलिस आरोपी नक्सलियों की तलाश कर रही है पुलिस आरोपी नक्सलियों की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • बीजापुर,
  • 11 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतक बीजेपी नेता जिला पंचायत का सदस्य भी था.

हत्या की यह वारदात बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र की है. जहां संगमपल्ली गांव में नक्सलियों ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता और जिला पंचायत सदस्य रामसाय मज्जी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मज्जी शनिवार को जब संगमपल्ली गांव में थे, तब हथियारबंद नक्सली मज्जी के घर पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए. बाद में नक्सलियों ने धारदार हथियार से मज्जी की हत्या कर दी.

वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस ने गांव में पहुंचकर मज्जी के शव को बरामद कर लिया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मज्जी गांव के ही हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्रिंसिपल रहे थे. रिटायर होने के बाद वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. वर्तमान में वह जिला पंचायत सदस्य थे.

इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement