Advertisement

झारखंड: दिनदहाड़े गोली मारकर बीजेपी नेता की हत्या

झारखंड की राजधानी रांची के नगड़ी में अपराधियों ने बीजेपी के लोहरदगा जिले के कोषाध्यक्ष को आज गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने बीच चौक पर ताबड़तोड़ गोली बरसाकर पंकज गुप्ता की हत्या कर दी.

झारखंड की राजधानी रांची में हुई वारदात झारखंड की राजधानी रांची में हुई वारदात
मुकेश कुमार/धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 11 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

झारखंड की राजधानी रांची के नगड़ी में अपराधियों ने बीजेपी के लोहरदगा जिले के कोषाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने बीच चौक पर ताबड़तोड़ गोली बरसाकर पंकज गुप्ता की हत्या कर दी. मर्डर की लाइव तस्वीर CCTV में कैद हो गई है. हालांकि, कातिल फिलहाल फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह लोहरदगा ट्रेन से नगड़ी पहुंचे पंकज गुप्ता चाय पीने के लिए एक दुकान पर रुके थे. कुछ ही देर बाद पहले से दुकान के अंदर मौजूद दो अपराधी निकले. एक सिर पर हेलमेट लगाए और दूसरा शरीर पर आगे बैग लटकाए था. दोनों बदमाश पंकज गुप्ता के पीछे आकर खड़े हो गए. इसी बीच एक बदमाश ने हथियार निकाला.

Advertisement

उसने पीछे से पंकज की कनपटी पर चिपकाकर गोली मार दिया. गोली मारते ही पंकज वहीं गिर गए. इसके बाद दोनों बदमाश अंधाधुंध गोलियां बरसाते वहां से फरार हो गए. यह घटना बताती है कि किस तरह से हाल के दिनों में रांची में अपराधियों का हौसला बढ़ा है. बात चाहे शहरी इलाके की हो या फिर ग्रामीण इलाके की.

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे. वहां जांच के बाद भी कुछ भी सुराग हाथ नहीं लगा. सिर्फ इतना भर पता चल पाया कि अपराधियों ने पंकज गुप्ता को चार गोली मारी है. SP के अनुसार पंकज गुप्ता ने हाल ही में नगड़ी में जमीन खरीदी थी. हो सकता है कि इस जमीन को लेकर कोई विवाद हो.

बताया जा रहा है कि पंकज गुप्ता पिछले दो-तीन दिनों से रांची के नागारी इलाके में एक जमीन के चारों ओर दीवार के निर्माण कार्य की निगरानी के लिए आ रहे थे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घटना की निंदा की है. झारखंड के अधिकारियों ने हत्या की जांच के लिए एक विशेष टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement