Advertisement

बिहार के कटिहार में BJP नेता संजीव मिश्रा की हत्या, घर से बाहर बुलाकर बदमाशों ने मारी गोली

बिहार में बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई है. बदमाशों ने घर से बाहर बुलाकर बीजेपी नेता संजीव मिश्रा को गोली मारी गई. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. उनको पहले भी गोली मारी गई थी, लेकिन तब उनकी जान बच गई थी. स्थानीय एमएलसी ने कहा कि संजीव को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं.

मृतक बीजेपी नेता संजीव मिश्रा (फाइल फोटो). मृतक बीजेपी नेता संजीव मिश्रा (फाइल फोटो).
aajtak.in
  • कटिहार,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या की गई है. पूर्व जिला परिषद सदस्य संजीव मिश्रा को घर से बाहर बुलाकर गोली मार गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अज्ञात आरोपी मौके से भाग निकले. हत्या के बाद परिवार और उनके जानने वालों ने जमकर हंगामा किया.

पुलिस का कहना है कि दुश्मनी के चलते हत्या किए जाने का मामला लग रहा है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. यह घटना सोमवार सुबह की है. कटिहार के बारसोई अनुमंडल तेलता थाना क्षेत्र के तेलता ओपी क्षेत्र की यह घटना है.

Advertisement

यहां ओपी क्षेत्र के हाई स्कूल के पास रहने वाले भाजपा नेता संजीव मिश्रा (BJP Leader Sanjeev Mishra) को गोली मार दी गई. बाइक सवार आरोपी उनके घर पहुंचे और आवाज लगातर संजीव को बाहर बुलाया.

जैसे ही संजीव बाहर आए आरोपियों ने उन पर गोली चला दी. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार आरोपी मौके से भाग निकले. गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग और परिवार के लोग घर से बाहर निकले, तो संजीव की खून से लथपथ लाश वहां पड़ी थी.

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हंगामा होने लगा. गोलीकांड की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. बाद में शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया गया.

बिहार-बंगाल बॉर्डर पर है तेलता ओपी क्षेत्र

तेलता ओपी क्षेत्र बिहार-बंगाल बॉर्डर पर स्थित अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र है. संजीव मिश्रा कई साल से यहां पर राजनीति करते आ रहे थे. लोगों के बीच संजीव काफी लोकप्रिय थे. लोगों का कहना है कि संजीव व्यवहार कुशल व्यक्ति थे. इस कारण उनकी हर वर्ग में बहुत ही अच्छी पैठ थी.

Advertisement
हत्याकांड के बाद हंगामा करते लोग (Video Grab).

परिवार और जानने वालों ने किया हंगामा

भाजपा नेता की हत्या के बाद तेलता ओपी ने आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने थाने में खड़े सरकारी वाहन में तोड़फोड़ कर दी. लोगों की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ जाए. हंगामा देखते हुए पुलिस ने आस-पास के सभी रास्ते सील कर दिए हैं. साथ ही भीड़ को हटाया गया है.

पुलिस बोली- बंगाल की तरफ भागे हैं आरोपी

हत्याकांड के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी यहां पहुंचे. भारी पुलिसबल भी इलाके में तैनात किया है. पुलिस का कहना है कि दुश्मनी में हत्या किए जाने की मामला लग रहा है. हमें लगता है कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद बंगाल की ओर भाग गए होंगे. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

पुलिस की गाड़ी को तोड़ा (Video Grab).

अपराधियों से चल रही सरकार- भाजपा प्रवक्ता

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने संजीव मिश्रा की मौत पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हत्या की गई या बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा ''माननीय मुख्यमंत्री जी और उपमुख्यमंत्री जी शर्म कीजिए. बिहार में इस तरह से अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. बिहार में अपराधियों से सरकार चल रही है, अब तो अपना गाल बजाना बंद कीजिए. अपराध पर नियंत्रण लगाइए, आप अपनी स्थिति को समझिए. राज्य को संभालिए. नहीं तो यहां फिर से लालू जी जैसा जंगल राज कायम हो जाएगा, लोग का फिर से पलायन शुरू हो जाएगा.''

Advertisement

देखें वीडियो....

पहले भी हुआ था हमला, लगातार मिल रही थी धमकी: एमएलसी अशोक अग्रवाल

बीजेपी नेता संजीव मिश्रा की हत्या पर एमएलसी अशोक अग्रवाल ने भी गुस्सा जाहिए किया है. उन्होंने बताया कि संजीव पर पहले भी हमला हुआ था. तब भी गोली मारी गई थी, लेकिन किसी तरह से संजीव की जान बच गई थी. इसके बाद भी संजीव को कई दिनों से जाने से मारने की धमकी मिल रही थी.

एमएलसी ने यह भी कहा कि उनकी सुरक्षा में चूक की गई है. संजीव की सुरक्षा के लिए कई बार हमने पुलिस प्रशासन से मांग की थी, लेकिन हमारी मांग पूरी नहीं की गई. अब उनकी हत्या हो गई है. मैं इसके लिए पुलिस और प्रशासन को जिम्मेदार को मानता हूं. मेरी मांग है कि संजीव मिश्रा के परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए.

(रिपोर्ट- विपुल राहुल)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement