Advertisement

लखनऊ में सरेआम भाजपा नेता की हत्या, नाराज कार्यकर्ताओं का हंगामा

लखनऊ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता प्रत्यूष मणि त्रिपाठी की हत्या से नाराज कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा और एसएसपी को बर्खास्त करने की मांग की.

भाजयुमो नेता प्रत्यूष मणि त्रिपाठी (फाइल फोटो-Facebook-Pratyush Mani Tripathi) भाजयुमो नेता प्रत्यूष मणि त्रिपाठी (फाइल फोटो-Facebook-Pratyush Mani Tripathi)
विवेक पाठक
  • लखनऊ,
  • 04 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार रात भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM)के नेता की चाकू से गोद कर सरेआम हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान अमीनाबाद निवासी प्रत्यूष मणि त्रिपाठी (36) के तौर पर हुई है और घटना बादशाहनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास की है.

सरेआम BJYM नेता की हत्या से नाराज कार्यकर्ताओं ने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ट्रॉमा सेंटर में जमकर बवाल काटा. प्रदर्शनकारी लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. कार्यकर्ताओं की मांग थी कि BJYM नेता  प्रत्यूष मणि त्रिपाठी के परिवार को मुआवजे के तौर पर 50 लाख रुपया दिया जाए, साथ ही उनके हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. प्रदर्शनकारियों का दावा था कि 25 नवंबर को बदमाशों ने त्रिपाठी पर हमला किया था लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. साथ ही त्रिपाठी ने इसकी शिकायत एसएसपी नैथानी से भी की थी और सुरक्षा की मांग की थी.

Advertisement

महानगर थाने के सीओ संतोष कुमार सिंह का कहना है कि उन्हें रात 10.30 बजे यह सूचना मिली कि एक व्यक्ति का एक्सिडेंट हो गया है. जब पुलिस वहां पहुंची तब ट्रैक के पास त्रिपाठी का खून से सना शरीर मिला और पुलिस उन्हें केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले गई. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सिंह ने बताया कि त्रिपाठी के शरीर पर चोट के निशान थें लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट होगी.

वहीं लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि त्रिपाठी के करीबीयों द्वारा बताए गए नाम के आधान पर पुलिस हत्यारों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement