Advertisement

यूपीः बीजेपी नेता पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, हालत गंभीर

यूपी के मुजफ्फरनगर में बीजेपी के एक वरिष्ठ स्थानीय नेता शोभाराम आर्य पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. शोभाराम का अस्पताल में इलाज जारी है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

केस वापस लेने के लिए बीजेपी नेता पर दबाव बनाया जा रहा था केस वापस लेने के लिए बीजेपी नेता पर दबाव बनाया जा रहा था
राहुल सिंह
  • मुजफ्फरनगर,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

यूपी के मुजफ्फरनगर में बीजेपी के एक वरिष्ठ स्थानीय नेता शोभाराम आर्य पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. शोभाराम का अस्पताल में इलाज जारी है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

जानकारी के अनुसार, 60 वर्षीय बीजेपी नेता शोभाराम आर्य पर मिरानपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नगला खेपड़ गांव में गुरुवार को यह हमला हुआ. पुलिस के मुताबिक, दो बाइक पर सवार होकर आए चार युवकों ने शोभाराम पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. सरेआम हुई गोलीबारी से इलाके में हड़कंप मच गया.

Advertisement

शोभाराम को तीन गोलियां लगी हैं. सीओ एस.के. प्रताप ने बताया कि हमला करने के बाद हमलावरों की एक बाइक स्टार्ट नहीं हुई तो बदमाश बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गए. घायल शोभाराम को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. शोभाराम की हालत नाजुक बनी हुई है.

सीओ एस.के. प्रताप के अनुसार, हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. दरअसल शोभाराम आर्य के बेटे ओमवीर की 2014 में हत्या कर दी गई थी और शोभाराम इस मामले में चश्मदीद गवाह हैं. बेटे की मौत की बाद से उनके ऊपर लगातार केस वापस लेने के दबाव बनाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए हमलावरों की तलाश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement