Advertisement

बीजेपी कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या, खेत में मिला शव

बिहार के गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र में एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता भी थे और काफी मिलनसार थे.

बिहार के गया जिले की घटना बिहार के गया जिले की घटना
मुकेश कुमार
  • पटना,
  • 12 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

बिहार के गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र में एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता भी थे और काफी मिलनसार थे.

पुलिस के अनुसार, सारसु गांव निवासी और किसान विनोद सिंह बुधवार की देर शाम अपने मवेशियों के लिए खेत में घास लाने गए थे और काफी देर तक नहीं लौटे. देर रात खोजबीन के बाद उनका शव एक खेत के किनारे मिला.

Advertisement

थाना प्रभारी श्रीराम निवास ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद खेत से शव बरामद किया गया है. शरीर पर चोट के भी काफी निशान मिले हैं, जिससे आशंका है कि इनकी हत्या पीट-पीट कर की गई है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पुलिस हर एंगल से इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इस हत्या के बाद से ग्रामीण आक्रोशित हैं. अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement