Advertisement

काला जादू के नाम पर लड़की से की शादी, बनाने लगा शारीरिक संबंध का दबाव

ढोंगी तांत्रिक लड़की को सातारा के मांढरदेवी मंदिर ले गया और बताया कि लड़की को वहां भगवान से शादी करनी होगी. लेकिन ढोंगी तांत्रिक ने भाई-बहन को गुमराह कर भगवान की जगह लड़की की खुद से ही शादी करा डाली.

काला जादू उतारने के नाम पर भाई-बहन से धोखाधड़ी काला जादू उतारने के नाम पर भाई-बहन से धोखाधड़ी
पंकज खेळकर /आशुतोष कुमार मौर्य
  • पुणे,
  • 31 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

पुणे से एक ढोंगी तांत्रिक द्वारा काला जादू उतारने के नाम पर लड़की से धोखे से शादी करने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. ढोंगी तांत्रिक पर बूढ़ी मां को ठीक करने के नाम पर लड़की और उसके भाई को ठगने का भी आरोप है. इतना ही नहीं धोखे से शादी करने के बाद वह लड़की से शारीरिक संबंध बनाने की जिद भी करने लगा.

Advertisement

लड़की की शिकायत पर ढोंगी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि ढोंगी तांत्रिक को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उसे 1 मार्च तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है.

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि ढोंगी तांत्रिक इससे पहले भी तीन और लड़कियों को फंसा चुका है. खड़क पुलिस स्टेशन अब ढोंगी तांत्रिक से पूछताछ कर रही है और पता करने की कोशिश कर रही है. उसके साथ पिछले अपराधों में उसका कोई साथी भी तो संलिप्त नहीं था.

हैरत की बात यह है कि ढोंगी तांत्रिक के जाल में फंसने वाली लड़की काफी शिक्षित है. दरअसल पीड़ित परिवार घर में इलेक्ट्रिक फिटिंग का काम करवा रहा था. इलेक्ट्रिक फिटिंग का काम कर रहे इलेक्ट्रिशियन को पता चला कि घर में लड़की की एक बूढ़ी मां है, जो मानसिक तौर पर बीमार चल रही हैं.

Advertisement

बस उसने परिवार को अपने जाल में फंसाने की योजना बना डाली. इलेक्ट्रिशियन ने लड़की से कहा कि उसकी मां पर किसी ने काला जादू कर रखा है, जिसे तंत्र-मंत्र के जरिए दूर किया जा सकता है.

परिवार की तरफ से रज़ामन्दी मिलने के बाद ढोंगी तांत्रिक बने इलेक्ट्रिशियन ने घर में ही लड़की पर काला जादू उतारने की प्रक्रिया शुरू कर दी. काला जादू उतारने के नाम पर ढोंगी तांत्रिक ने लड़की और उसके भाई से 5500 रुपये भी ऐंठ लिए.

जांच अधिकारी राजेंद्र मोकाशी के मुताबिक, ढोंगी तांत्रिक लड़की को सातारा के मांढरदेवी मंदिर ले गया और बताया कि लड़की को वहां भगवान से शादी करनी होगी. लेकिन ढोंगी तांत्रिक ने भाई-बहन को गुमराह कर भगवान की जगह लड़की की खुद से ही शादी करा डाली.

जालसाज तांत्रिक ने खुद ही लड़की की मांग भर डाली तो भाई-बहन को थोड़ा शक हुआ. इसके बाद ढोंगी तांत्रिक भगवान को लड़की का भोग चढ़ाने की जिद करने लगा. उसने भाई बहन को बताया कि भगवान जैसे ही लड़की का प्रसाद जूठा करेंगे, उनकी मां ठीक हो जाएगी.

मांढरदेवी मंदिर से वापस घर लौटते वक्त भाई और बहन इस भोंदू बाबा की बातों से थोड़ा परेशान हुए और उन्हें शंका हुई कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. उन्हें शक हुआ कि एक तो यह ढोंगी बाबा खुद भगवान बनकर लड़की से शादी कर ली और अब भगवान प्रसाद को जूठा कैसे करेंगे, यह सोच-सोचकर वे परेशान हो गए.

Advertisement

दरअसल तांत्रिक बने ढोंगी बाबा यानि इलेक्ट्रिशियन ने प्रसाद जूठा करने के नाम पर लड़की से शारीरिक संबंध बनाने की बात करने लगा. आखिरकार दोनों भाई-बहन खड़क पुलिस थाने पहुंचे और पूरी आपबीती बताई.

लड़की की शिकायत पर पुलिस ने ढोंगी बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर जालसाज को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस ढोंगी बाबा की जालसाजी का शिकार हुए और लोगों की तलाश में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement