Advertisement

Expert View: संभव नहीं है खूनी खेल ब्लू व्हेल चैलेंज पर बैन!

खूनी खेल ब्लू व्हेल चैलेंज की वजह से मुंबई के 14 साल के लड़के की खुदकुशी के बाद से इस पर बैन की मांग उठ रही है. राज्यसभा और महाराष्ट्र विधानसभा में ब्लू व्हेल चैलेंज पर पाबंदी का मुद्दा उठाया जा चुका है. जनप्रतिनिधियों ने ऐसे खेल को वेबसाइट से हटाने का प्रावधान करने की मांग की, लेकिन विशेषज्ञों की माने तो इस पर बैन लग पाना संभव नहीं है.

खूनी खेल की वजह से मुंबई के लड़के ने की खुदकुशी खूनी खेल की वजह से मुंबई के लड़के ने की खुदकुशी
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

खूनी खेल ब्लू व्हेल चैलेंज की वजह से मुंबई के 14 साल के लड़के की खुदकुशी के बाद से इस पर बैन की मांग उठ रही है. राज्यसभा और महाराष्ट्र विधानसभा में ब्लू व्हेल चैलेंज पर पाबंदी का मुद्दा उठाया जा चुका है. जनप्रतिनिधियों ने ऐसे खेल को वेबसाइट से हटाने का प्रावधान करने की मांग की, लेकिन विशेषज्ञों की माने तो इस पर बैन लग पाना संभव नहीं है.

Advertisement

सेंटर ऑफ इंटरनेट एंड सोसाइटी के उद्धव तिवारी ने कहा कि ब्लू व्हेल चैलेंज ऐसा कोई खेल नहीं है, जिसे किसी फोन पर या किसी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सके और प्रतिबंधित हो सके. चूंकि चैलेंज के लिए कोई खास वेबसाइट या ऐप्लीकेशन नहीं है, इसलिए इसे प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता. यह तभी संभव है, जब इंटरनेट को पूरी तरह प्रतिबंधित नहीं कर दें.

कई वेबसाइटों पर इस खेल का पता लगाने की कोशिश की गई, लेकिन यह कोशिश बेनतीजा रही. यह चैलेंज तभी लिया जा सकता है, जब इसे शुरू करने वाले भावी यूजरों के संपर्क में आते हैं. इसको जितनी बार डाउनलोड करने की कोशिश की गई, उतनी बार यह बच्चों के उस खेल तक ही पहुंचा जा सका जिसमें एक एनिमेटेड व्हेल को कई बाधाएं पार करनी पड़ती है.

Advertisement

एक अन्य ब्लू व्हेल चैलेंज खेल का लिंक एक साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ को भेजा, लेकिन यह कुख्यात चैलेंज का सकारात्मक विकल्प निकला, जिसमें खिलाड़ियों से कहा जा रहा है वे प्रेरणादायक कामों में हिस्सा लें. यह खेल इस संदेश के साथ खत्म होता है कि खिलाड़ियों की जिंदगी बहुमूल्य है. जानलेवा ब्लू व्हेल 50 दिनों का चैलेंज है, जिसकी शुरूआत रूस में हुई थी.

रूस, कजाखस्तान और किर्गस्तिान में 130 से ज्यादा लोग इस खेल के कारण मर चुके हैं. हाल में मुंबई में रहने वाले मनप्रीत साहनी ने सात मंजिल की एक इमारत से कूद कर खुदकुशी कर ली थी. माना जा रहा है कि वह भारत में ब्लू व्हेल का पहला पीड़ित है. इस खेल में 50 दिन तक हर दिन एक टास्क यानी काम दिया जाता है. वे सब जानलेवा होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement