Advertisement

ब्लू व्हेल चैलेंज: वीडियो बनाते हुए आर्मी स्कूल के छात्र ने की खुदकुशी की कोशिश

खूनी खेल ब्लू व्हेल चैलेंज का कहर जारी है. लगातार हो रही मौत के बीच थोड़ी सी राहत की बात बस इतनी है कि कुछ जगहों पर समय रहते लोगों की जान बचा ली जा रही है. इस कड़ी में राजस्थान के जोधपुर के बाद पंजाब के पठानकोट में भी एक मामला सामने आया है. यहां प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे को खुदकुशी से पहले बचा लिया गया.

खूनी खेल ब्लू व्हेल चैलेंज का कहर जारी खूनी खेल ब्लू व्हेल चैलेंज का कहर जारी
मुकेश कुमार
  • चंडीगढ़,
  • 06 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

खूनी खेल ब्लू व्हेल चैलेंज का कहर जारी है. लगातार हो रही मौत के बीच थोड़ी सी राहत की बात बस इतनी है कि कुछ जगहों पर समय रहते लोगों की जान बचा ली जा रही है. इस कड़ी में राजस्थान के जोधपुर के बाद पंजाब के पठानकोट में भी एक मामला सामने आया है. यहां प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे को खुदकुशी से पहले बचा लिया गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को पठानकोट के आर्मी स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र ने ब्लू व्हेल चैलेंज का टॉस्क पूरा करने के लिए पंखे से लटककर खुदकुशी करने की कोशिश की. वह पूरी घटना का वीडियो भी बना रहा था, लेकिन इसी बीच उसके घर का एक सदस्य आ गया. उसने उसकी हरकत देखी और तुरंत नीचे उतारा. इस तरह उसकी जान बचाई गई.

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी उस छात्र ने जान देने की कोशिश की थी. उसने अपने घर के छत से नीचे छलांग लगा ली थी. उसकी जान तो नहीं गई, लेकिन पैर जरूर फ्रैक्चर हो गया. घरवालों ने पूछा तो उसने बताया कि चोट लग गई है. इतना ही नहीं उसे अपने हाथ पर ब्लू व्हेल की तस्वीर भी बनाई हुई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

पठानकोट की ही तरह जोधपुर के मंडोर इलाके में रहने वाले एक लड़की (17) ब्लू व्हेल गेम खेल रही थी. उसने इसकी सारी स्टेज पार कर ली. सोमवार की रात उसे लास्ट टास्क के रूप में पहाड़ी से कूदकर खुदकुशी करनी थी. इसके लिए उसने रात करीब 11 बजे पहाड़ी से झील में छलांग लगा दिया. लेकिन किस्मत कहिए लोगों ने उसे बाहर निकाल लिया.

जोधरपुर की तरह पुडुचेरी में भी जानलेवा बन चुके खूनी खेल ब्लू व्हेल चैलेंज का अंतिम चरण पूरा करने वाली एक लड़की को समय रहते पुलिस ने बचा लिया. पुडुचेरी के उप्पलम में रहने वाली प्रिया (21) एक नेशनल बैंक में काम करती है. बीते रविवार जान देने के लिए वह बीच पर गई, लेकिन उसके दोस्तों खतरे को भांप लिया और पुलिस को सूचित कर दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement