Advertisement

नोएडा BMW हिट एंड रन केस: घायल गुलफाम की एम्स में मौत

एनसीआर की सड़कों पर रईसज़ादे कैसे जानलेवा रेस लगाते हैं, इसकी ताजा मिसाल देखने को नोएडा में जहां एक तेज़ रफ़्तार बीएमडब्ल्यू ने सड़क के किनारे खड़े चार लोगों को उड़ा दिया.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर
  • नोएडा,
  • 16 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

एनसीआर की सड़कों पर रईसज़ादे कैसे जानलेवा रेस लगाते हैं, इसकी ताजा मिसाल देखने को नोएडा में जहां एक तेज़ रफ़्तार बीएमडब्ल्यू ने सड़क के किनारे खड़े चार लोगों को उड़ा दिया. साथ ही वहां खड़ी एक कार और पान की दुकान भी चपेट में ले लिया. इस हादसे में घायल हुए एक शख्स गुलफाम की शनिवार शाम को AIIMS में मौत हो गई.

Advertisement

सेक्टर 24 में हादसा
मामला नोएड़ा के सेक्टर 24 थाना इलाके का है. जहां सड़के के किनारे एक छोटी सी पान की दुकान थी. चश्मदीदों के मुताबिक एक बीएमडब्लू कार तेज रफ्तार से आ रही थी. तभी एक बाइक वाले ने सामने के कट से अपनी बाइक मोड़ दी. रफ्तार तेज होने की वजह से ड्राइवर कार से अपना कंट्रोल खो बैठा.

रफ्तार का कहर
पहले बीएमडब्लू कार ने बाइक वाले को अपनी चपेट में लिया और फिर तेज रफ्तार से सड़क के किनारे पान की दुकान पर खड़े गुलफाम और उसके साथी को उड़ा दिया. गुलफाम को इतनी तेज टक्कर लगी कि वो उड़कर सर्विस लेन में खड़ी एक्सेंट कार का शीशा तोड़कर अंदर जा घुसा. उसके सिर में गहरी चोट लगी. शनिवार शाम को उसकी मौत हो गई.

हादसे से हुई आवाज़
इसके बाद कार वहां एक पेड़ से टकरा कर रुक गई. हादसे की वजह से इतनी जोर की आवाज हुई कि घरों के अंदर बैठे आस-पास के लोग भी बाहर आ गए. और उन्होंने देखा कि चारों तरफ टूट फूट हो चुकी थी. घायल लोग सड़क पर पड़े थे.

Advertisement

पिस्तौल लहराकर भाग निकले कार सवार
चश्मदीदों का दावा है कि एक्सीडेंट के बाद जब लोग कार की तरफ भागे, तो बीएमडब्ल्यू में सवार चार लोग बड़ी तेजी से बाहर निकले. उनमें से एक ने हवा पिस्तौल लहराई और सभी वहां से भाग गए. उन्होंने भागने के लिए पीछे से आ रही एक दूसरी कार का इस्तेमाल किया. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त दो कार आपस में रेस कर रही थीं.

चार लोगों की जान पर आफत
इस हादसे में कुल चार लोगों को चोट लगी है. जिनमें से गुलफाम को प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. जबकि तीन घायलों को सुमित्रा अस्पताल ले जाया गया है. जिनके जोगेंद्र, प्रेम और अनवर अली शामिल हैं.

दो की हालत गंभीर
डॉक्टरों के मुताबिक अनवर के सिर में चोट लगी है. इसकी हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि जोगेंद्र और प्रेम के पैर टूट गए हैं. तीनों को आईसीयू में रखा गया है. हादसे के बाद तीनों लोग बेहद सदमे में हैं.

कार चालक का पता चला
पुलिस को जांच में पता चला है कि हादसे के वक्त विनोद नाम का शख्स कार चला रहा था. विनोद मयूर विहार फेज तीन का रहने वाला है. वह नोएडा के सेक्टर 22 में एक जिम चलाता है. पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश की जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पुलिस उपाधीक्षक गौरव ग्रोवर का कहना है कि बंदूक लहराने और रेस लगाने की बात जांच के बाद ही साफ हो पाएगी. इस मामले में नोएडा पुलिस ने अपनी टीम दिल्ली भेजी है. ताकि आरोपी विनोद को गिरफ्तार किया जा सके. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement