Advertisement

गाजियाबादः कब्र से मासूम की लाश गायब

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रहस्यमय तरीके से कब्र से एक मासूम बच्चे का शव गायब होने से सनसनी फैल गई. बुधवार रात बच्चे की मौत होने पर परिजनों ने उसे कब्र में दफनाया था. शुक्रवार सुबह जब परिजन कब्रिस्तान पहुंचे तो कब्र खुदी हुई पड़ी थी और बच्चे का शव गायब था.

यूपी के गाजियाबाद की घटना यूपी के गाजियाबाद की घटना
तनसीम हैदर/राहुल सिंह
  • गाजियाबाद,
  • 22 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रहस्यमय तरीके से कब्र से एक मासूम बच्चे का शव गायब होने से सनसनी फैल गई. बुधवार रात बच्चे की मौत होने पर परिजनों ने उसे कब्र में दफनाया था. शुक्रवार सुबह जब परिजन कब्रिस्तान पहुंचे तो कब्र खुदी हुई पड़ी थी और बच्चे का शव गायब था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कब्रिस्तान में कब्र से बच्चे का शव गायब होने का यह सनसनीखेज मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. परिजनों के अनुसार, तीन महीने के मासूम समर की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई थी. जिसके बाद मासूम के शव को लोनी स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया गया था.

Advertisement

शव को दफनाए 36 घंटे बीते ही थे कि शुक्रवार सुबह जब परिजन बच्चे की कब्र पर फातिया पढ़ने पहुंचे, तो कब्र खुदी देखकर हैरान रह गए. बच्चे का शव कब्र से गायब था. परिजनों ने फौरन पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर मासूम के शव की तलाश शुरू कर दी है.

कब्र से बच्चे का शव गायब हो जाने से इलाके में दहशत का माहौल है. लोग सकते में हैं कि आखिर मासूम के शव को गायब करने के पीछे किसी का क्या मकसद हो सकता है. वहीं पुलिस आशंका जता रही है कि तंत्र-मंत्र के लिए यह किसी तांत्रिक की करतूत भी हो सकती है. फिलहाल परिजन पुलिस से मासूम के शव को ढूंढने की गुहार लगा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement