Advertisement

बच्चों को रेप करना सिखा रहे हैं बोको हराम के आतंकी

आतंकी संगठन बोको हराम अब छोटे बच्चों को रेप करना सिखा रहा है. नाइजीरियाई जिहादियों के चंगुल से बचकर निकले एक बच्चे ने ही इस बात का खुलासा किया है. यह बच्चा इन जिहादियों के लिए लड़ रहा था. उसने बताया कि संगठन के आतंकी बच्चों को सिखाते हैं कि बंधकों के साथ रेप कैसे किया जाए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राहुल सिंह
  • नाइजीरिया,
  • 30 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

आतंकी संगठन बोको हराम अब छोटे बच्चों को रेप करना सिखा रहा है. नाइजीरियाई जिहादियों के चंगुल से बचकर निकले एक बच्चे ने ही इस बात का खुलासा किया है. यह बच्चा इन जिहादियों के लिए लड़ रहा था. उसने बताया कि संगठन के आतंकी बच्चों को सिखाते हैं कि बंधकों के साथ रेप कैसे किया जाए.

अंग्रेजी वेबसाइट डेलीमेल के मुताबिक, नाइजीरिया के बागा इलाके से अगवा किए गए बच्चे ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उसने बताया कि उम्रदराज जिहादियों ने दो दिन तक उन्हें रेप करना सिखाया. इस दौरान उन्होंने बंधक बनाई गई कई महिलाओं और बच्चियों को अपना निशाना बनाया.

Advertisement

बच्चों को सिखाया गया कि महिलाओं को कैसे वश में किया जाए और उन्हें खुद पर हावी होने से कैसे रोका जाए. बोको हरम के चंगुल से निकली एक लड़की ने बताया कि छोटे बच्चों ने उसका किस तरह से रेप किया. पीड़िता ने बताया कि जिन लोगों ने उसका रेप किया, उसमें से एक महज 13 साल का था और उसके पास बंदूक थी.

गौरतलब है कि यह खबर ऐसे वक्त में सामने आई है, जब दावा किया गया कि बोको हराम के लड़ाके पिछले दिनों अपने ठिकानों से भागने के लिए मजबूर हो गए. सूत्रों की माने तो आंतकियों के कब्जे में 2014 में किडनैप की गई कुछ लड़कियां हैं, जिन्हें आतंकी हवाई हमलों से बचने के लिए मानव ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement