Advertisement

मणिपुरः पुलिस कमांडो परिसर में बम विस्फोट

मणिपुर में तेंगनोपाल के मोरेह में पुलिस कमांडो परिसर में अज्ञात शरारती तत्वों ने एक बम विस्फोट कर दिया लेकिन इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • इंफाल,
  • 21 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

मणिपुर में तेंगनोपाल जिले के मोरेह में पुलिस कमांडो परिसर में अज्ञात शरारती तत्वों ने एक बम विस्फोट कर दिया लेकिन इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शरारती तत्वों ने तेंगनोपाल जिला के पुलिस कमांडो परिसर में मंगलवार की शाम पांच बजकर 15 मिनट के करीब एक बम विस्फोट कर दिया. इस विस्फोट से एक वाहन को क्षति पहुंची है. धमाके की आवाज बहुत तेज थी.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बम धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ है और अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि तेंगनोपाल जिले का मोरेह इलाका भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित है. जो संवेदनशील इलाका माना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement