Advertisement

छेड़छाड़ के बाद मजनूं ने मांगा फोन नंबर, तो लड़की ने की जमकर धुनाई

महिलाओं की सुरक्षा के लिए लाख कानून बन जाए, लोग लाख विरोध जता लें, लेकिन हमारे बीच ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं, जो वक्त मिलते ही किसी महिला का अनादर करने से बाज नहीं आते. गाजियाबाद में ऐसे ही एक सड़क छाप मजनूं की खुद लड़की ने ख़बर ली और उसे चप्पलों से जम कर पीटा. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

सड़क छाप मजनू की सरेराह पिटाई सड़क छाप मजनू की सरेराह पिटाई
मुकेश कुमार
  • गाजियाबाद,
  • 14 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

महिलाओं की सुरक्षा के लिए लाख कानून बन जाए, लोग लाख विरोध जता लें, लेकिन हमारे बीच ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं, जो वक्त मिलते ही किसी महिला का अनादर करने से बाज नहीं आते. गाजियाबाद में ऐसे ही एक सड़क छाप मजनूं की खुद लड़की ने ख़बर ली और उसे चप्पलों से जम कर पीटा. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र के पतला रोड पर ऑटो में सवार लड़की को परेशान करना मजनूं को भारी पड़ गया. लड़की से छेड़छाड़ करने वाले मजनू की जमकर धुनाई हो गई. लड़की तो उसे मारा ही, लोगों ने भी अपना हाथ साफ कर लिया. पीड़िता मोदीनगर से ऑटो में बैठ कर निवाड़ी अपने घर जा रही थी.

बताया जा रहा है कि ऑटो में बैठे एक लड़के ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. यहां तक कि उसने उससे उसका नंबर भी मांग लिया, लेकिन चूंकि लड़की को उसकी ये हरकत नागवार गुज़री, उसने हाथों-हाथ उसका इंसाफ़ कर देने का फ़ैसला किया. वह जूते-चप्पलों के साथ मजनूं पर टूट पड़ी और उसकी अच्छी खासी मरम्मत कर दी.

गाड़ी में बैठा लड़का पीड़ित लड़की को बहन कहने लगा और तो और हाथ जोड़ कर माफ़ी मांगने लगा. यहां तक कि यह कहने लगा कि इतनी भीड़ भरी गाड़ी में भला वो किसी लड़की को कैसे छेड़ सकता है? उसका नंबर कैसे मांग सकता है? लेकिन किसी को उसकी बातों पर यकीन होता, तब ना? वहां मौजूद तमाशबीनों को भी गुस्सा आ गया.

Advertisement

गुस्सा भी ऐसा आया कि उन्होंने क़ानून हाथ में लेने से भी गुरेज़ नहीं किया. अब लोगों ने गिरेबान से खींच कर लड़के को गाड़ी से नीचे उतार लिया और लगे उस पर हाथ साफ़ करने. मौके पर मौजूद लोगों ने आव देखा ना ताव लड़के की जमकर धुनाई की और उसे पीटते-पीटते अपने साथ ले गए. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement