Advertisement

दिल्लीः लाठी-डंडों से की युवक की पिटाई, फिर FB पर लिखा- अब बदला पूरा हुआ

दिल्ली के रोहिणी में कुछ लड़के एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते हैं. उसे लाठी-डंडों से पीटते हैं. फिर भी मन नहीं भरता तो उसके शरीर को चाकुओं से गोदने लगते हैं और फिर फेसबुक पर स्टेटस डालते हैं, 'अब बदला पूरा हुआ.' बदले की आग में घायल हुआ युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

युवक को घायल करने के बाद फेसबुक पर डाला स्टेटस युवक को घायल करने के बाद फेसबुक पर डाला स्टेटस
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

दिल्ली के रोहिणी में कुछ लड़के एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते हैं. उसे लाठी-डंडों से पीटते हैं. फिर भी मन नहीं भरता तो उसके शरीर को चाकुओं से गोदने लगते हैं और फिर फेसबुक पर स्टेटस डालते हैं, 'अब बदला पूरा हुआ.' बदले की आग में घायल हुआ युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

Advertisement

दिल दहलाने वाली ये घटना दिल्ली के साउथ रोहिणी इलाके की है. रोहिणी के अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती 19 साल का धीरज शर्मा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. धीरज के परिजनों के अनुसार, कुछ दिनों पहले धीरज का किसी लड़के से झगड़ा हुआ था. उस दौरान आरोपी ने धीरज की पिटाई की थी.

लेकिन उस लड़के को लगा कि अभी बदला पूरा नहीं हुआ है. सोमवार दोपहर एक बार फिर उस लड़के ने अपने साथियों के साथ धीरज को घेर लिया और लाठी-डंडों से जमकर पीटा. पिटाई से मन नहीं भरा तो हमलावरों ने धीरज को चाकुओं से गोद दिया. इंतकाम पूरा हो जाने के बाद बकायदा आरोपी ने अपने फेसबुक पर स्टेटस डाला, 'अब बदला पूरा हुआ.'

धीरज के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की. रोहिणी साउथ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. धीरज के परिजनों की मानें तो हमलावर उनके परिवार को केस वापस लेने के लिए लगातार धमकी दे रहे हैं. वहीं परिजन पुलिस पर भी केस में ढील बरतने का आरोप लगा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement