Advertisement

लड़की ने की जमकर पिटाई, मिमियाता रहा मनचला

छत्तीसगढ़ के जशपुर में सरेआम एक ऐसी घटना हुई, जिसने सबको हैरान कर दिया. बस स्टैंड पर मनचलों के सामने से बचकर निकलने वाली लड़कियों के बजाए छत्तीसगढ़ की एक बेटी ने सड़क छाप मजनूं को ऐसा सबक सिखाया कि उसकी आशिकी का सारा भूत उतर गया. उस लड़की ने मजनू की जमकर पिटाई कर दी.

ऐसे उतरा आशिकी का भूत ऐसे उतरा आशिकी का भूत
मुकेश कुमार
  • रायपुर,
  • 15 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

छत्तीसगढ़ के जशपुर में सरेआम एक ऐसी घटना हुई, जिसने सबको हैरान कर दिया. बस स्टैंड पर मनचलों के सामने से बचकर निकलने वाली लड़कियों के बजाए छत्तीसगढ़ की एक बेटी ने सड़क छाप मजनूं को ऐसा सबक सिखाया कि उसकी आशिकी का सारा भूत उतर गया. उस लड़की ने मजनू की जमकर पिटाई कर दी.

जानकारी के मुताबिक, जशपुर में बस स्टैंड पर लड़की को फब्तियां कसने पर अंजाम ऐसा होगा, शायद इसे एक मनचले ने कभी सोचा नहीं होगा. लेकिन लड़की ने फैसला कर लिया था कि आशिक के सिर से आशिकी का भूत उतार कर ही दम लेना है. बस फिर क्या था शुरू कर दिया आशिक का ऑपरेशन, वो भी भरी भीड़ के सामने.


लड़की अकेली थी. लेकिन ना डर. ना कोई झिझक. ना कोई घबराहट. चप्पल हाथ में लेते ही शुरू कर दी दनादन धुनाई. गिनने वाले चप्पल गिनते रहे. लड़की के थकने का इंतज़ार करते रहे. लेकिन ना लड़की थमी. ना डरी. बल्कि कुछ ही देर में खबर पाकर लड़की का भाई भी बस स्टैंड पर पहुंच गया. फिर क्या था सिरफिरा दीदी करता हुआ मिमियाने लगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement