Advertisement

हत्या या आत्महत्या? संदिग्ध हालत में पेड़ से लटकता मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव

जानकारी के मुताबिक, संभल जिले के थाना धनारी क्षेत्र के गांव कल्हा निवासी सुरेश (22) पुत्र रामप्रकाश शनिवार को शाम अपने रिश्तेदार के गांव भुन्ना नगला गया था. वहां उसका एक लड़की से प्रेम सबंध है. रात हो जाने के कारण सुरेश अपने रिश्तेदारी में रुक गया.

उत्तर प्रदेश के संभल जिले की घटना उत्तर प्रदेश के संभल जिले की घटना
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 20 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गुन्नौर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह प्रेमी युगल का शव एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला. एक ग्रामीण ने लटकता शव देखकर लोगों को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर थाना पुलिस पहुंची और शवों को उतारा. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि युवक रात में प्रेमिका से मिलने उसके गांव आया हुआ था. युवक के परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या युवती के परिजनों ने की है और शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ पर टांग दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि यह हत्या थी या आत्महत्या.

जानकारी के मुताबिक, संभल जिले के थाना धनारी क्षेत्र के गांव कल्हा निवासी सुरेश (22) पुत्र रामप्रकाश शनिवार को शाम अपने रिश्तेदार के गांव भुन्ना नगला गया था. वहां उसका एक लड़की से प्रेम सबंध है. रात हो जाने के कारण सुरेश अपने रिश्तेदारी में रुक गया.

रविवार की सुबह गांव का एक व्यक्ति खेत की ओर जा रहा था. उसने युवक-युवती के शव एक पेड़ पर झूलते देखा. शव देखकर व्यक्ति घबरा गया. लोगों को सूचना दी गई. लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना के बाद थाना प्रभारी इलम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पता चला कि पेड़ पर लटका हुआ शव सुरेश और उसकी प्रेमिका नीरज (19) पुत्री डोली निवासी भुन्ना नगला के हैं.

Advertisement

पुलिस ने दोनों शवों को फांसी के फंदे से उतार कब्जे में ले लिया. जानकारी होने पर प्रेमी युगल के परिजन मौके पर पहुंच गए. युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर दोनों की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement