Advertisement

मोबाइल चोर पता करने के लिए गरम तेल में डाला मासूम बच्चों का हाथ

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र में अंध विश्वास का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपने 13 वर्षीय बेटे का खोया हुआ मोबाइल तलाशने के लिए उसके 5 मित्रों के हाथ जला दिए. पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

घटना को प्रस्तुत करती प्रतिकात्मक तस्वीर घटना को प्रस्तुत करती प्रतिकात्मक तस्वीर
मुकेश कुमार
  • भोपाल,
  • 21 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र में अंध विश्वास का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपने 13 वर्षीय बेटे का खोया हुआ मोबाइल तलाशने के लिए उसके 5 मित्रों के हाथ जला दिए. पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

थाना प्रभारी रामसिंह राठौर ने बताया कि नरसिंहपाड़ा गांव के रहने वाले गनलाल बारिया के बेटे का मोबाइल फोन खो गया था. उसे इसका पता चला, तो उसने अपने बेटे के साथियों पर शक किया. उसने बेटे के मित्रों से कहा कि उनमें से किसी एक ने उसका मोबाइल फोन लिया है. इसके लिए वह उनकी खास तरीके से जांच करेगा.

Advertisement

उसने बताया कि वह एक पतीले में तेल गर्म करता है और सभी उसमें हाथ डाले. यदि उन्होंने मोबाइल फोन नहीं लिया होगा, तो उनका हाथ नहीं जलेगा. बारिया ने इसके बाद सोमवार देर शाम पतीले में तेल गर्म किया और बच्चों से हाथ डलवाए. इससे 15 वर्षीय बबलू, 12 वर्षीय दथरथ और 9 वर्षीय सोनू के हाथ बुरी तरह झुलस गए.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीनों बच्चों को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 13 वर्षीय हेमराज और 8 वर्षीय संदीप के हाथ मामूली रूप से झुलसे हैं. पुलिस को देर रात इस मामले की जानकारी मिली. उसने नरसिंहपाड़ा में दबिश देकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement