Advertisement

कश्मीर पहुंची चोटीकटवा की दहशत, स्प्रे छिड़क काट ले जाते हैं चोटी

दिल्ली, यूपी और राजस्थान सहित कई राज्यों में चोटी कटने घटनाएं बंद क्या हुई अब जम्मू-कश्मीर में शुरू हो गई हैं. कश्मीर में रहस्यमय तरीके से चोटी कटने के मामले सामने आ रहे हैं. इस वजह से महिलाओं और बच्चों में दहशत का माहौल है. कश्मीर पुलिस ने चोटी काटने वाले शख्स पर 6 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महिलाओं और बच्चों में दहशत का माहौल महिलाओं और बच्चों में दहशत का माहौल
मुकेश कुमार/अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 02 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

दिल्ली, यूपी और राजस्थान सहित कई राज्यों में चोटी कटने घटनाएं बंद क्या हुई अब जम्मू-कश्मीर में शुरू हो गई हैं. कश्मीर में रहस्यमय तरीके से चोटी कटने के मामले सामने आ रहे हैं. इस वजह से महिलाओं और बच्चों में दहशत का माहौल है. कश्मीर पुलिस ने चोटी काटने वाले शख्स पर 6 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, कश्मीर से चोटी कटने के करीब 30 मामले सामने आए हैं. इससे परेशान होकर श्रीनगर के बाटमालू इलाके में लोगों ने जमकर हंगामा मचाया. यहां कुछ नकाबपोश लोगों ने घर के अंदर घुसकर एक महिला के चेहरे पर स्प्रे छिड़का और चोटी काटकर फरार हो गए. अनंतनाग जिले के एक गांव में अज्ञात शख्स एक घर की किचन में घुस गया.

वहां उसने कुछ स्प्रे छिड़का, जिसके बाद खाना बना रही 16 वर्षीय लड़की बेहोश हो गई. उसी दौरान उसकी चोटी काट ली गई. दूसरी तरफ, सिजीमर गांव में एक महिला की सोते हुए चोटी काट ली गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कुछ हाथ नहीं लग पाया. कुलगाम जिले से 12 और अनंतनाग जिले से 2 चोटी काटने के मामले दर्ज हो चुके हैं.

Advertisement

यह मामला सीएम महबूबा मुफ्ती तक पहुंच गया है. इसे संज्ञान में आते ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बात की. उन्होंने आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनाने के लिए कहा है. इसके साथ ही चोटी काटने वाले आरोपी के सिर पर 6 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है. स्थानीय महिलाओं और बच्चों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

बताते चलें कि बीते दिनों भारत के कई राज्यों में चोटी कटने के मामले सामने आए थे. दिल्ली के छावला गांव से शुरू हुआ यह मामला एनसीआर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार और कई अन्य राज्यों में अचानक फैल गया था. इन घटनाओं में पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई है. चोटी काटने की अफवाहों में कई लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement