Advertisement

दुल्हन ने किया नशेड़ी दूल्हे से शादी से इंकार, बैरंग लौटी बारात

यूपी के बलिया जिले के दोकटी इलाके में एक युवती ने नशेड़ी दूल्हे से शादी से इनकार बारात लौटा दी. कुछ रिश्तेदार महिलाओं ने दुल्हन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ गई. बात थाने तक गई, लेकिन दुल्हन की इच्छा को देखते हुए पुलिस ने भी उसका समर्थन किया. बारात को बैरंग लौटना पड़ा.

यूपी के बलिया जिले की घटना यूपी के बलिया जिले की घटना
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 12 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

यूपी के बलिया जिले के दोकटी इलाके में एक युवती ने नशेड़ी दूल्हे से शादी से इनकार बारात लौटा दी. कुछ रिश्तेदार महिलाओं ने दुल्हन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ गई. बात थाने तक गई, लेकिन दुल्हन की इच्छा को देखते हुए पुलिस ने भी उसका समर्थन किया. बारात को बैरंग लौटना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक, जिले दोकटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर दलित बस्ती गांव में दलनछपरा निवासी धनपति राम के बेटे राजन की बारात गत 10 जून को आई थी. द्वारपूजा और अन्य कार्यक्रम के बाद जब दूल्हा शादी के लिए मंडप में पहुंचा तो वह शराब के नशे में था. इतना ही नहीं सबके सामने गुटखा चबा रहा था.

Advertisement

शादी के मंडप में रस्म के अनुसार दुल्हन की बहनें दूल्हे की आरती उतारने के लिए उसके पास गईं तो उसके मुंह से शराब और गुटखे की बदबू आ रही थी. नशे में उसके पैर भी लड़खड़ा रहे थे. लड़कियों ने आरती छोड़ कर पूरी बात जाकर दुल्हन संगीता को बता दी. इसके बाद दुल्हन ने नशेड़ी दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया.

पुलिस ने बताया कि शादी टलती देख कुछ रिश्तेदार महिलाओं ने दुल्हन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ गई. उसने कहा कि अपनी जीवन की डोर किसी शराबी के साथ नही बांध सकती. उसके बाद मामला थाना आया, लेकिन दुल्हन की जिद्द को देखते हुए बारात बैरंग वापस लौट गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement