Advertisement

शादी में दुल्‍हन को लगी गोली, अस्पताल से वापस आकर लिए फेरे

Bride was shot in legs पूर्वी दिल्‍ली के शकरपुर में शादी समारोह के दौरान चली गोली सीधे दुल्‍हन को जाकर लगी. गोली चलाने का आरोपी अफरा-तफरी का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.

शादी के दौरान दुल्‍हन(फोटो आजतक) शादी के दौरान दुल्‍हन(फोटो आजतक)
राहुल झारिया/अंकित यादव
  • नई दि‍ल्‍ली,
  • 18 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

गुरुवार रात पूर्वी दिल्ली में एक शादी में किसी ने फायरिंग कर दी. गोली स्टेज पर मौजूद दुल्हन को लग गई. इसी बीच दुल्हन को तुरंत ही पास के अस्पताल ले जाया गया. बाद में अस्पताल से वापस आकर दुल्हन ने जख्‍मी हालत में ही शादी की बाकी की रस्में पूरी कीं.

दरअसल शकरपुर के शिव मंदिर धाम में मंडावली की रहने वाली पूजा और गीता कॉलोनी के फूल कारोबारी भरत की शादी शकरपुर के ही प्राचीन शिव मंदिर धर्मशाला में शादी थी. 

Advertisement

जयमाला के दौरान जैसे ही दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर पहुंचे अचानक से किसी ने गोली चला दी. गोली दुल्हन के पैर में जा लगी और दुल्हन वहीं पर गिर पड़ी. 

घटना के बाद माहौल काफी गंभीर हो गया. परिवार और रिश्तेदार बेहद मायूस दिखे क्योंकि शादी की तैयारियां बीते कई महीनों से चल रही थी. सबको दुल्हन की फिक्र थी.

मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस काफी पूछताछ के बाद भी आरोपी का पता लगाने में नाकाम रही.

इस बीच दुल्हन ने हिम्मत दिखाते हुए फैसला लिया कि वह आज रात ही शादी पूरी करेगी. दुल्हन ने परिवारवालों और डॉक्टर को बोलकर मंदिर ले जाने की बात कही. पहले तो डॉक्टर ने इसके लिए इजाजत देने से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में वह मान गए. इसके बाद दुल्हन ने जख्‍मीहालत में ही शादी की सारी रस्में पूरी कीं.

Advertisement

गनीमत यह रही की गोली दुल्हन के पैर में लगी. ये गोली शरीर के दूसरे हिस्‍से में लगती तो बड़ा हादसा हो जाता. 

पुलिस ने संभावना जताई कि से गोली हर्ष फायरिंग में चलाई गई हो और किसी करीबी ने ही इसे अंजाम दिया हो. हालांकि, दूल्हा पक्ष के एक व्यक्ति ने जानबूझकर गोली चलाने की बात कही है. पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस सबसे पहले उस गोली की तलाश में है. 

पुलिस का कहना है कि गोली मिलने के बाद आरोपी तक पहुंचने तक आसानी होगी और उसके बाद ही तय होगा कि क्या यह फायरिंग खुशी में की गई थी या फिर जानबूझकर किसी ने दुल्हन या दूल्हे को शिकार बनाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement