Advertisement

बहन की शादी के विरोध में था भाई, बहनोई के भाई की हत्या कर बहन को भी मारी गोली

करण अपनी बहन की शादी से खुश नहीं था. उसकी बहन की शादी गांव के ही एक युवक से हुई थी और भाई इस शादी का विरोध कर रहा था. शादी से नाराज भाई ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बहन के देवर की गोली मारकर हत्या कर दी.

बहन की शादी से नाखुश था भाई बहन की शादी से नाखुश था भाई
तनसीम हैदर/आशुतोष कुमार मौर्य
  • गुरुग्राम,
  • 05 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

गुरुग्राम में एक भाई द्वारा अपनी ही बहन को गोली मारे जाने का आजीबोगरीब वाकया सामने आया है. इतना ही नहीं आरोपी भाई ने बहन के देवर की हत्या तक कर दी. पुलिस ने आरोपी भाई और हत्या में उसका साथ देने वाले उसके दो दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी भाई ने बहन की भी गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की, लेकिन बहन की जान बच गई. दरअसल गुरुग्राम के फर्रुखनगर इलाके में करीब 2 महीने पर एक युवती को कुछ अज्ञात आरोपियों ने सिर में गोली मार दी थी.

Advertisement

युवती को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचा लिया. इसी मामले की तफ्तीश करते हुए जब पुलिस आरोपियों तक पहुंची तो उसके भी होश उड़ गए. आरोपी और कोई नहीं, बल्कि युवती का सगा भाई निकला.

पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी करण अपनी बहन की शादी से खुश नहीं था. उसकी बहन की शादी गांव के ही एक युवक से हुई थी और भाई इस शादी का विरोध कर रहा था. शादी से नाराज भाई ने अपने दो साथियों राजेश उर्फ डालो और अमित के साथ मिलकर बहन के देवर का अपहरण कर लिया.

उसने अपनी बहन के देवर की गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी लाश को जला दिया. आरोपियों ने पीड़ित की लाश पहाड़ पर जंगलों में ले जाकर फेंक दिया. यही नहीं इसके बाद करीब 4 दिन बाद पहाड़ों में दोबारा तीनों आरोपी गए और एक बार फिर उस लाश को आग लगाई.

Advertisement

युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई. पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर ही रही थी कि करण ने अपनी बहन की भी गोल मारकर हत्या करने की कोशिश की. घायल महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने आखिरकार जब करण और उसके दोस्तों को गिरफ्तार किया तो मामले का खुलासा हुआ.

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बहन के देवर की हत्या का जुर्म भी कुबूल कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर बहन के देवर की लाश बरामद कर ली गई है. मृतक की हड्डियों व राख के नमूने के DNA परीक्षण में मृतक के बहन का देवर होने की पुष्टि हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement