Advertisement

गाजियाबाद: बीएसएफ जवान ने साथी की गोली मारकर की हत्या

स्कूल में बीएसएफ जवान द्वारा चलाई गोली से साथी जवान की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजन भी काफी डरे हुए हैं.

बीएसएफ जवान हरप्रीत की साथी जवान ने गोली मारकर हत्या कर दी बीएसएफ जवान हरप्रीत की साथी जवान ने गोली मारकर हत्या कर दी
विवेक पाठक/तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 01 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना लिंक रोड इलाके में स्थित एक स्कूल में अचानक सोमवार को उस वक्त भगदड़ मच गई जब स्कूल में रुकी बीएसएफ के 2 जवान आपस में भिड़ गए और एक जवान ने दूसरे जवानों को गोली मार दी, जिसमें बीएसएफ जवान की मौत हो गई.

यह मामला लिंक रोड थाना क्षेत्र के ब्रिज बिहार इलाके में बाल भारती स्कूल का है. दरअसल 2 अक्टूबर को किसानों की एक बड़ी रैली गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जाएगी. जिसके चलते बीएसएफ की एक कंपनी को गाजियाबाद के बाल भारती स्कूल में ठहराया गया था. बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त इसी कंपनी में मौजूद दो जवानों की आपस में कहासुनी हो गई. और एक जवान अजीत ने जगप्रीत नाम के दूसरे जवान पर इंसास राइफल से गोली चला दी. जगप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

हालांकि अन्य जवानों द्वारा दोनों को काफी रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बावजूद इसके अजीत नाम के जवान ने अपने ही साथी को गोली मार दी. आनन-फानन में घटना की सूचना स्थानीय पुलिस दी गई और आरोपी जवान को भी मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. घटना की सूचना बीएसएफ के आला अधिकारियों को भी दी गई है.

आरोपी अजीत नाम के बीएसएफ कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. हैरत की बात यह है कि सुबह इतनी बड़ी घटना हुई, लेकिन स्कूल प्रशासन ने स्कूल बंद नहीं किया. और बच्चों के परिजनों को भी इस बात की जानकारी नहीं दी गई. लिहाजा बच्चे स्कूल में आते रहे. स्कूल ने दलील दी है कि जिस परिसर में हत्या हुई है, वह स्कूल के अंदर का अलग परिसर है. हालांकि इस घटना के बाद बच्चों के परिजन काफी डरे हुए हैं.

Advertisement

साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर जवानों के बीच में इतनी बड़ी बात क्या हो गई कि दोनो जवान एक दूसरे के जान के दुश्मन हो गए.  अब विवाद के पीछे की पूरी कहानी अब पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement