Advertisement

भारत-बांग्लादेश सीमा पर 2000 रुपये के 100 नकली नोट बरामद, असली जैसे हैं फीचर्स

भारत-बांग्लादेश सीमा पर 2 लाख मूल्य के 2000 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं. इन नकली नोट के फीचर्स असली नोट से मिलते-जुलते हैं. बीएसफ और एनआईए की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारकर नकली नोट की इस खेप को वेस्ट बंगाल के मालदा से बरामद किया है. नोटबंदी के बाद सीमा पर नकली नोट बरामद होने का सिलसिला जारी है.

बीएसफ और एनआईए टीम की कार्रवाई में हुई बरामदगी बीएसफ और एनआईए टीम की कार्रवाई में हुई बरामदगी

भारत-बांग्लादेश सीमा पर 2 लाख मूल्य के 2000 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं. इन नकली नोट के फीचर्स असली नोट से मिलते-जुलते हैं. बीएसफ और एनआईए की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारकर नकली नोट की इस खेप को वेस्ट बंगाल के मालदा से बरामद किया है. नोटबंदी के बाद सीमा पर नकली नोट बरामद होने का सिलसिला जारी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 14 फरवरी को बीएसफ और एनआईए टीम मालदा जिले के कालीचक थाना क्षेत्र से उमर फारुक उर्फ फिरोज को 2000 रुपये के 3 नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था. फिरोज से पूछताछ में पता चला कि सीमा पर बांग्लादेश की तरफ से नकली नोट भेजे जाते हैं. एनआई की इस सूचना के आधार पर बीएसफ ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी थी.

बीएसफ के मुताबिक, 15 फरवरी को तड़के 2.10 मिनट पर सीमा पर गतिविधियां दिखाई दीं. आम के बगीचे के बीच कुछ लोग भारतीय सीमा की तरफ आए. काले रंग का एक पैकेट भारत की तरफ फेंका. इसी बीच बीएसएफ ने धावा बोल दिया. लेकिन उनके पहुंचते ही बदमाश बांग्लादेश की तरफ भाग गए. बीएसएफ ने पैकेट खोला तो उनकी आंखें फटी रह गईं.

काले रंग के पैकेट में 2000 रुपये के 100 नकली नोट रखे हुए थे, जिनकी कीमत 2 लाख है. नकली नोट का फीचर्स असली जैसा है. करीब 50 फीसदी फीचर्स कॉपी किए गए हैं. बीते दिनों बरामद किए गए सभी नकली नोटों की छपाई एक जैसी है. बीएसएफ और साउथ बंगाल फ्रंटियर ने 2016 में करीब 1 करोड़ 47 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं

Advertisement

बताते चलें कि नोटबंदी के दो महीने के भीतर ही पाकिस्तान और बांग्लादेश के रास्ते नकली नोटों की खेप भारत के अंदर पहुंचनी शुरू हो गई है. भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के जरिए बड़े पैमाने पर 2000 रुपये के नकली नोटों की भारत में सप्लाई की जा रही है. जांच एजेंसियों को पता चला है कि पाकिस्तान ने इन नकली नोटों को सैंपल के तौर पर भेजा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement