Advertisement

यूपी के अमरोहा में बीएसपी नेता की गोली मारकर हत्या

यूपी में अपराधियों पर नकेल कसने में योगी सरकार असमर्थ नजर आ रही है. हाल ही में मथुरा में हुए लूट-मर्डर कांड की तपिश ठंडी भी नहीं हुई थी कि अमरोहा में बीएसपी नेता कैलाश चन्द्र ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

बीएसपी नेता कैलाश चन्द्र ठेकेदार बीएसपी नेता कैलाश चन्द्र ठेकेदार
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 18 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

यूपी में अपराधियों पर नकेल कसने में योगी सरकार असमर्थ नजर आ रही है. हाल ही में मथुरा में हुए लूट-मर्डर कांड की तपिश ठंडी भी नहीं हुई थी कि अमरोहा में बीएसपी नेता कैलाश चन्द्र ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के मुताहिक, अमरोहा के गजरौला थाना इलाके के तिगरिया भूड़ में बीएसपी नेता कैलाश चन्द्र ठेकेदार (40) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के वक्त कैलाश अपने घर में ही थे. उनके साथ नौकर मौजूद था. उसने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास एक पिस्टल मिला, जो कैलाश की बताई जा रही है.

पुलिस ने बताया कि बीएसपी नेता कैलाश चन्द्र ठेकेदार को गोली मारने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है. मृतक के परिजनों ने उनकी दूसरी पत्नी और एक प्रेमिका के खिलाफ केस दर्ज कराया है. मृत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया गया है. फोरेंसिक टीम ने भी कई सबूत एकत्रित किए हैं. शव के पास मिले पिस्टल को जब्त कर लिया गया है.

Advertisement

बताते चलें कि यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ लेने के बाद ही इलाहाबाद में एक बीएसपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इलाहाबाद के मऊआइमा कस्बे में बसपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद समी की हत्या कर दी गई थी. वारदात के समय समी अपने ऑफिस में बैठे हुए थे. हमलावरों ने उन्हें भी गोली मारी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement