Advertisement

हिमांशी के पिता ने कहा- दहेज के लिए मेरी बेटी को मार डाला

बहुजन समाज पार्टी के सांसद नरेंद्र कश्यप की पुत्रवधु हिमांशी के घरवालों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताडित किया जा रहा था. इसी वजह से उसकी हत्या की गई है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर
  • गाजियाबाद,
  • 06 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

बहुजन समाज पार्टी के सांसद नरेंद्र कश्यप की पुत्रवधु हिमांशी के घरवालों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताडित किया जा रहा था. इसी वजह से उसकी हत्या की गई है.

हिमानी के पिता और यूपी के पूर्व मंत्री हीरा लाल कश्यप ने बताया कि हिमांशी की ससुराल वाले शादी के बाद से ही उसका उत्पीड़न कर रहे थे. उसकी सास लगातार फोर्च्यूनर एसयूवी कार की मांग लेकर हिमांशी को प्रताडित करती थी. उन्होंने आरोप लगाया कि हिमानी को कई बार पीटा गया.

हीरा लाल ने बताया कि घटना के एक दिन पहले ही वे हिमांशी के घर आए थे. हिमांशी ने उनसे कहा था कि मुझे यहां से वापस घर ले चलो. लेकिन सामाजिक दबाव के चलते उन्होेंने उसे ले जाने से मना कर दिया था. और आज उन्हें यह खबर मिली. हीरा लाल ने कहा कि उनकी बेटी की हत्या की गई है.

Advertisement

गौरतलब है कि बुधवार की सुबह हिमांशी की गोली लगी लाश बरामद हुई थी. लेकिन ससुराल वालों का दावा था कि उन्होंने गोली चलने की कोई आवाज़ नहीं सुनी. मृतका सांसद नरेंद्र के बड़े बेटे डॉ. सागर की पत्नी थी.

यह घटना गाजियाबाद के थाना कविनगर इलाके की है. जहां बसपा के राज्यसभा सांसद नरेंद्र कश्यप संजय नगर सेक्टर-23 में अपने परिवार के साथ रहते हैं. बुधवार को सांसद के बड़े बेटे सागर कश्यप की पत्नी हिमांशी संदिग्ध हालात में अपने बाथरूम में मृत पाई गई थी.

हिमांशी यशोदा अस्पताल में लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. हिमांशी बसपा सरकार में मंत्री रह चुके बदायूं के पूर्व विधायक हीरा लाल कश्यप की बेटी थी. घटना की जानकारी मिलते ही हीरा लाल कश्यप यशौदा अस्पताल पहुंचे और बेटी को दहेज के लिए मार दिए जाने का दावा किया. उन्होंने इस संबंध में पुलिस को तहरीर भी दे दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement