Advertisement

दिल्ली में बिल्डर की गोली मारकर हत्या

दिल्ली में दो अज्ञात बदमाशों ने एक बिल्डर की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के वक्त बिल्डर अपने दफ्तर में मौजूद था. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

दिल्ली में दो अज्ञात बदमाशों ने एक बिल्डर की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के वक्त बिल्डर अपने दफ्तर में मौजूद था. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

हत्या की यह वारदात उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में हुई. जहां महेंद्र चंद नामक व्यक्ति का कार्यालय है. बुधवार की रात वह अपने कार्यालय में मौजूद था. तभी दो लोग वहां आए जिन्हें देखकर महेंद्र दफ्तर के बाहर आया. उसके बाहर आते ही दोनों लोगों ने महेंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

Advertisement

इससे पहले कि महेंद्र संभल पाता हमलावरों ने उसके सिर, सीने और पेट में चार गोली मार दीं. गोली लगते ही महेंद्र मौके पर गिर पड़ा. गोली की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो हमलावर उन्हें धमकाने के बाद हथियार हवा में लहराते हुए मौके से फरार हो गए.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद महेंद्र को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक मृतक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. पुलिस को शक है कि वारदात का संबंध उसके किसी कारोबारी विवाद से हो सकता है.

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. महेंद्र को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अभी तक हमलावरों के बारे में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement