Advertisement

महाराष्ट्र: बुलढाणा आश्रम की एक और नाबालिग छात्रा ने लगाया यौन शोषण का आरोप

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले स्थित जनजातीय आश्रम स्कूल में एक और नाबालिग छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. यौन शोषण मामले के मुख्य आरोपी इत्तू सिंह पवार के खिलाफ पीड़ित छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई है. एसआईटी मामले की जांच कर रही है.

नाबालिग छात्रा ने लगाया यौन शोषण का आरोप नाबालिग छात्रा ने लगाया यौन शोषण का आरोप
राहुल सिंह
  • बुलढाणा,
  • 14 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले स्थित जनजातीय आश्रम स्कूल में एक और नाबालिग छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. यौन शोषण मामले के मुख्य आरोपी इत्तू सिंह पवार के खिलाफ पीड़ित छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई है. एसआईटी मामले की जांच कर रही है.

बुलढाणा के जनजातीय आश्रम स्कूल में छात्राओं के साथ यौन शोषण का मामला उजागर होने के बाद एसआईटी ने जांच शुरू की, कि इसी बीच 12 साल की एक और छात्रा ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. छात्रा ने इस मामले के मुख्य आरोपी इत्तू सिंह पवार के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया है.

Advertisement

यौन शोषण का तीसरा मामला दर्ज
शिकायत में पवार पर आरोप है कि उसने पीड़िता को जबरन प्रताड़ित किया. पुलिस ने यौन शोषण मामले में तीसरा मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल स्कूल में पढ़ रही एक आदिवासी नाबालिग छात्रा के प्रेगनेंट हो जाने के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले 15 लोगों को गिरफ्तार किया था.

दर्जन भर छात्राओं के बयान दर्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए फौरन एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी ने स्कूल की करीब दर्जन भर छात्राओं के बयान दर्ज किए ही थे कि मुख्य आरोपी पवार के खिलाफ एक नया केस सामने आ गया. छात्रा ने बताया कि उसने दूसरे शिक्षकों से इसकी शिकायत की थी लेकिन किसी भी शिक्षक ने उसकी बात नहीं सुनी.

Advertisement

आश्रम स्कूल प्रबंधन पर जालसाजी का भी आरोप
जांच में एसआईटी को यह भी पता चला कि स्कूल प्रबंधन ने जालसाजी भी की है. आश्रम स्कूल को पहले से ही अमान्य करार देकर प्रबंधन के सदस्यों पर एसआईटी ने जालसाजी का मामला दर्ज किया है. दरअसल आरोप है कि आश्रम प्रबंधन फर्जी नामों की लिस्ट आदिवासी विभाग को भेजता था. फिलहाल एसआईटी जल्द से जल्द जांच पूरी कर मुख्य आरोपी इत्तू सिंह पवार को कड़ी सजा दिलाए जाने की बात कह रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement