Advertisement

बुराड़ी में 11 मौतों का रहस्य, अब भी अनसुलझे हैं ये 11 सवाल

पुलिस का कहना है कि मौतों के पीछे उन्हें कुछ खास पैटर्न देखने को मिले हैं, जिसके आधार पर मौत की वजह के कुछ संकेत तो मिले हैं. लेकिन मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम के सामने अब भी 11 बड़े ऐसे सवाल हैं, जो अनसुलझे हैं

dehi burari mysterious family suicide: अब भी अनसुलझे हैं ये 11 सवाल dehi burari mysterious family suicide: अब भी अनसुलझे हैं ये 11 सवाल
चिराग गोठी/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ही परिवार के सभी 11 सदस्यों की मौत से जहां पूरा देश सन्न है, वहीं कई रहस्यों के उजागर होने के बाद पुलिस अब भी किसी अंतिम समाधान पर नहीं पहुंच सकी है. अब तक की जांच में परिवार के धार्मिक अंधविश्वास के चलते सामूहिक खुदकुशी के संकेत मिल रहे हैं. घर के अंदर से दो रजिस्टर मिले हैं, जिनमें धार्मिक अंधविश्वास से जुड़ी तंत्र-मंत्र, साधना और मोक्ष की बातें लिखी मिली हैं.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि मौतों के पीछे उन्हें कुछ खास पैटर्न देखने को मिले हैं, जिसके आधार पर मौत की वजह के कुछ संकेत तो मिले हैं. लेकिन मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम के सामने अब भी 11 बड़े ऐसे सवाल हैं, जो अनसुलझे हैं और पुलिस इन सवालों के जवाब ढूंढने में लगी है.

ये हैं वो 11 सवाल-:

1. 10 लाशें छत पर बनी जाली से लटकी मिलीं. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि सबकी आंखों पर पट्टी बंधी थी. सिर्फ दोनों भाइयों ललित और भवनेश को छोड़ कर, ऐसा क्यों?

2. घर का मेन गेट खुला हुआ था और ऊपर का दरवाजा भी खुला हुआ था. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोई घर में आया था?

3. अगर सभी लोगों के हाथ बंधे थे और आंखों पर पट्टी बंधी थी, तो कैसे इंसान खुद को फंदे से लटका सकता है?

Advertisement

4. अगर इतने लोगों ने आत्महत्या की तो घर से कोई सुसाइड नोट क्यों नहीं मिला?

5. पुलिस की तलाशी में मिले 2 रजिस्टरों में धार्मिक अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र से जुड़ी जो बातें लिखी हैं, वह किसकी हैंडराइटिंग में है?

6. रजिस्टर में लिखी बातों का मोक्ष से क्या लेना-देना है और क्या अंधविश्वास ही मौत की असली वजह है?

7. अगर घर में एक कत्ल हुआ या कोई बाहरी आया तो कुत्ते ने भौंका क्यों नहीं?

8. कुत्ते के पट्टे पर किसकी उंगलियों को निशान हैं?

9. कुत्ता को छत पर ठीक उसी जगह जंजीर से क्यों बांधा गया, जहां वह रेलिंग लगी हुई है, जिससे सभी लाशें लटकी मिलीं?

10. क्या मरने वाले लोगों का किसी बाबा या तांत्रिक से सम्पर्क था?

11. 17 जून को प्रियंका की सगाई से परिवार खुश था तो सगाई के महज 14 दिनों के अंदर इस तरह की अनहोनी कैसे हुई?

इस बीच शवों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गया है, जिसमें मौत की वजह फंदे से लटकने के चलते बताया गया है. घर की सबसे बुजुर्ग सदस्य 77 वर्षीय नारायणी की हालांकि गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है.

इसके अलावा घर के बाहर पानी के 11 पाइप निकले मिले हैं. हालांकि इन 11 पाइपों से पानी बहाने का काम नहीं लिया जाता था. इसके पीछे भी तांत्रिक वजह माना जा रहा है. गौरतलब है कि बाहर निकले 11 पाइपों में 7 पाइपों का मुंह नीचे की ओर है, जबकि 4 पाइपों की मुंह सीधा. बता दें कि मरने वालों में 7 महिलाएं और 4 पुरुष सदस्य शामिल हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement