Advertisement

दिल्लीः लाखों की ज्वैलरी पर किया हाथ साफ, फिर सबूत भी साथ ले गए चोर

दिल्ली में इन दिनों बेखौफ चोर पुलिस को खुलकर चुनौती दे रहे हैं. इस बार चोरों ने दिल्ली के तिलक नगर में एक ज्वैलरी शॉप को निशाना बनाया और लाखों की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया. इतना ही नहीं, वारदात का कोई सुराग न मिले इसके लिए चोर सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए.

पीड़ित शॉप मालिक पीड़ित शॉप मालिक
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

दिल्ली में इन दिनों बेखौफ चोर पुलिस को खुलकर चुनौती दे रहे हैं. इस बार चोरों ने दिल्ली के तिलक नगर में एक ज्वैलरी शॉप को निशाना बनाया और लाखों की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चोरी की यह वारदात बुधवार रात की है. चोर बेहद शातिर थे इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह पहले ज्वैलरी शॉप से लगती हुई एक टेलरिंग शॉप में घुसे और फिर वहां की दीवार तोड़ते हुए ज्वैलरी शॉप में दाखिल हुए. 30 से 40 लाख रुपये की ज्वैलरी पर हाथ साफ करने के बाद चोर सबूत मिटाने के लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसीपी, एसएचओ और क्राइम टीम के साथ-साथ डॉग स्क्वॉयड की टीम भी मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में दिल्ली के सुभाष नगर, तिलक नगर, राजौरी गार्डन, हरी नगर समेत कई पॉश इलाकों में चोरी की वारदातों से इलाके के लोग काफी सहमे हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement