Advertisement

तमिलनाडुः बस यात्री की गोली मारकर हत्या

तमिलनाडु के विरूधुनगर जिले में बस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की एक गिरोह ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि गिरोह के लोग किसी विवाद के चलते उस शख्स का पीछा कर रहे थे.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • विरूधुनगर,
  • 12 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

तमिलनाडु के विरूधुनगर जिले में बस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की एक गिरोह ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि गिरोह के लोग किसी विवाद के चलते उस शख्स का पीछा कर रहे थे.

मामला विरूधुनगर जिले के सत्तूर का है. नागरकोइल और तिरूनेलवेली के बीच सरकारी बसें चलती हैं. ऐसी ही एक सरकारी बस कोयम्बटूर की तरफ जा रही थी. तभी बस में 25 वर्षीय करूप्पुससामी भी सवार हो गया.

Advertisement

तभी सत्तूर के पास बस में तीन सदस्यीय गिरोह सवार हुआ और करूप्पुससामी को निशाना बनाकर गोलीबारी शुरू कर दी. गोली चलते ही बस में चीख पुकार मच गई. बदमाशों ने करूप्पुससामी को कई गोली मारी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

बस में सहयात्रियों ने आवाज उठानी शुरू की तो गिरोह के सदस्य बस से कूद कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. पुलिस ने बताया कि इस संबध में मामला दर्ज कर लिया गया है. अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement