Advertisement

पंजाबः जालंधर में व्यापारी ने की आत्महत्या

पंजाब के जालंधर में एक व्यापारी ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मरने वाले ने उसे परेशान करने का आरोप लगाया है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • जालंधर,
  • 02 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

पंजाब के जालंधर में एक व्यापारी ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मरने वाले ने उसे परेशान करने का आरोप लगाया है. इसी कारण उसने यह कदम उठाने की बात भी नोट में लिखी है.

जालधंर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रसिद्ध मंडी फैंटनगंज में कारोबार करने वाले 32 वर्षीय दमन जैन ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है. वह जालंधर का ही रहने वाला था. इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और मृतक के कमरे की तलाशी ली.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें मृतक ने रमेश चंद गुप्ता नामक व्याक्ति पर उसे प्रताडित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मरने वाले के भाई के बयान के आधार पर गुप्ता के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

हालांकि, एक स्थानीय भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि गुप्ता के साथ-साथ पुलिस भी जैन को परेशान करती थी. यह पूछने पर कि सुसाइड नोट में पुलिस के खिलाफ भी कुछ लिखा गया है, तो पुलिस ने इस बारे में कुछ नहीं बताया. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement